Future of Solar Energy: आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से अपना रूप बदल रही है. हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी आ चुकी है. आए दिन नए-नए और बेहद अद्भुत आविष्कार हो रहे हैं. जहां एक ओर नासा इंसानों को चांद पर भेजने के लिए आर्टेमिस मिशन शुरू कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन दूसरी दुनिया के सबूत तलाशने के लिए FAST टेलीस्कोप (Five-hundred-meter Aperture Spherical Telescope) बना रहा है. ये नए नए आविष्कार दुनिया में किसी भी तरह की क्रांति लाने के लिए पहला कदम होते हैं. 


आज भी हम एक ऐसी ही खोज के बारे में जानेंगे, जिसके आविष्कार से वैज्ञानिकों के कई काम बेहद आसान हो जायेंगे. यहां जिस खोज की बात हो रही है, वह सोलर एनर्जी (Solar Energy) से जुड़ी है. इसे MIT के कुछ रिसर्चर ने मिलकर अंजाम दिया है. इसके पूरा होने पर वैज्ञानिकों को अपने काम में काफी मदद मिलने वाली है.


कागज जैसे सोलर पैनल
दुनियाभर के वैज्ञानिक इस पर रिसर्च में लगे हैं कि सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे लिया जा सकता है. इसी क्रम में MIT के शोधकर्ताओं ने ऐसे सोलर पैनल बनाए हैं, जो बिल्कुल किसी कागज की तरह दिखाई देते हैं. देखने वाले को एक नजर में ये कागज ही लगेंगे. ये सोलर पैनल इंसान के बाल से भी पतले हैं. वजन में पुराने परंपरागत सोलर पैनल के मुकाबले ये नए सोलर सौवें हिस्से के बराबर हैं और इनमें पुराने पैनल के हर एक किलोग्राम पर 18 गुना ज्यादा बिजली पैदा करने की क्षमता भी है. 


कपड़े पर फिट होंगे पैनल
वैज्ञानिकों ने कहा कि इन सोलर पैनल के काफी ज्यादा पतले होने की वजह से इनके टूटने का भी डर बना रहता है. इसलिए इन्हे एक खास कपड़े पर फिट किया जाएगा. जिस कपडे़ पर इन सोलर पैनल को फिट करने की बात हो रही है उसे  Dyneema कहते हैं. अब इस कपड़े के मैटेरियल पर भी काम चल रहा है.


इन नए और हल्के सोलर पैनल के बनने के बाद पुराने भारी-भरकम पारंपरिक सोलर पैनल से आजादी मिल जायेगी. वहीं, इनके ट्रांसपोर्ट का खर्च भी कम होगा. इनकी खास बात यह होगी कि इन्हे किसी टेंट पर भी फिट किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें -


आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के पासपोर्ट का ये है हाल... भारत से है इतना पीछे