ईरान इन दिनों गंभीर सामाजिक और आर्थिक दबाव से गुजर रहा है. देश के कई शहरों में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. लोगों का गुस्सा सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और रोजमर्रा की जरूरतों की बढ़ती कीमतें भी इसकी बड़ी वजह हैं. राजधानी तेहरान सहित कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है और हालात को काबू में रखने की कोशिशें जारी हैं. इंटरनेट और संचार सेवाओं पर अस्थायी पाबंदियों की खबरें भी सामने आती रही हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ी है. आइए जानें कि क्या ईरान की करेंसी रुपये से भी कमजोर है?

Continues below advertisement

ईरानी रियाल की असली परेशानी क्या है?

ईरान की मुद्रा रियाल पिछले कई सालों से दबाव में है. इसकी सबसे बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध माने जाते हैं. साल 2018 में अमेरिका के न्यूक्लियर डील से हटने के बाद ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए. इससे तेल निर्यात पर असर पड़ा, विदेशी मुद्रा की आमद घटी और बैंकिंग लेन-देन मुश्किल हो गया. नतीजा यह हुआ कि डॉलर की किल्लत बढ़ी और रियाल लगातार कमजोर होता चला गया.

Continues below advertisement

कितनी है रियाल की मौजूदा वैल्यू?

ओपन मार्केट में रियाल की स्थिति सरकारी दरों से अलग रहती है. हालिया ओपन मार्केट रेट्स के मुताबिक जनवरी 2026 के आसपास 1 भारतीय रुपया करीब 16,700 ईरानी रियाल के बराबर आंका गया. यह आंकड़ा दिखाता है कि रियाल ने अपनी कीमत कितनी तेजी से खोई है. हालांकि आम आदमी के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि कीमतें बढ़ गई हैं और बचत की कोई खास वैल्यू नहीं बची है.

1 रुपया बनाम ईरान की खरीद क्षमता

अगर तुलना करें तो तस्वीर और साफ हो जाती है. भारत में 100 रुपये से सीमित ही सही, लेकिन कुछ जरूरतें पूरी हो जाती हैं. वहीं ईरान में वही 100 रुपये, जो करीब 16.7 लाख रियाल के बराबर होते हैं, उनसे छोटे-मोटे रोजमर्रा के खर्च आसानी से निपटाए जा सकते हैं. यह अंतर दिखाता है कि रियाल की वैल्यू कितनी नीचे गिर चुकी है, हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि वहां जिंदगी सस्ती हो गई है. असल में महंगाई इतनी ज्यादा है कि ज्यादा रियाल होने के बाद भी लोगों की परेशानियां कम नहीं होतीं हैं. 

क्यों नहीं संभल पा रही अर्थव्यवस्था?

विशेषज्ञ मानते हैं कि ईरान की आर्थिक मुश्किलें सिर्फ हाल के वर्षों की नहीं हैं. दशकों से चली आ रही बदइंतजामी, सरकारी नियंत्रण, भ्रष्टाचार के आरोप और विदेशी निवेश की कमी ने हालात और बिगाड़े हैं. जब निवेशकों का भरोसा कमजोर होता है, तो करेंसी पर सीधा असर पड़ता है. इसके साथ ही राजनीतिक अनिश्चितता और क्षेत्रीय तनाव भी रियाल पर दबाव बढ़ाते हैं. 

भारत और ईरान की करेंसी में कितना फर्क

जहां ईरान की मुद्रा पर प्रतिबंध और महंगाई का गहरा असर है, वहीं भारतीय रुपया तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद तुलनात्मक रूप से स्थिर रहा है. भारत की विविध अर्थव्यवस्था, घरेलू बाजार और विदेशी निवेश का भरोसा रुपये को सहारा देता है. यही वजह है कि आज भारतीय रुपया, ईरानी रियाल के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत नजर आता है.

यह भी पढ़ें: किन 21 देशों में ट्रैवल पर ट्रंप ने लगाई रोक, क्या किसी भी देश को इस लिस्ट में डाल सकता है USA?