कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी राजस्थान से गुजर रही है. इस यात्रा में कांग्रेस नेताओं के साथ साथ कई सेलेब्स भी कुछ समय के लिए शामिल हो रहे हैं. हाल ही में यात्रा में प्रियंका गांधी, अपने पति रॉबर्ड वाड्रा के साथ शामिल हुईं. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ बेटी मिराया वाड्रा भी दिखाई दीं. मिराया की अब तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं और लोग मिराया के बारे में चर्चा कर रहे हैं. मिराया के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा भी हो रही है कि आखिर मिराया अभी क्या करती हैं और लोग उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं. तो जानते हैं मीडिया से दूर रहने वाली मिराया से जुड़ी खास बातें... 


बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं, जिनमें एक मिराया और एक रेहान है. मिराया अभी करीब 20 साल की हैं और रेहान 21 साल का है. प्रियंका गांधी राजनीति में एक्टिव रहने लगी हैं और रॉबर्ड वाड्रा भी हेडलाइंस में बने रहते हैं, लेकिन मिराया और रॉबर्ट राजनीति और मीडिया दोनों से दूर है. कई बार प्रियंका की ओर से तस्वीर शेयर किए जाने की वजह से या फिर कोई और तस्वीरों की वजह से भी फिर मिराया की चर्चा हो जाती है, जैसे इस बार भारत जोड़ो यात्रा की वजह से चर्चा हो रही है. 


क्या करती हैं मिराया?


मिराया को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया एक्टिविटी से अंदाजा लगाया जाता है कि वो क्या करती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मिराया एक बास्केटबॉल प्लेयर हैं और कई बार उनके टूर्नामेंट प्रियंका गांधी और रॉबर्ड वाड्रा भी शिरकत करते हैं. इसके अलावा मिराया कई एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लेती रहती हैं, जिनके बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चलता रहता है. इसके अलावा मिराया को प्रकृति से भी काफी प्रेम हैं, जिसे लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा था. वो नेचर से जुड़ी जगहों पर घूमती रहती हैं.



साल 2016 में मिराया ज्यादा चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. उस दौरान वो हरियाणा गर्ल्स टीम की ओर से खेल रही थीं और प्रियंका गांधी भी इन मैच को देखने पुड्डचेरी पहुंची थीं. अगर पढ़ाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मियारा ने देहरादून के वेलहम गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके अलावा उनके बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक में नहीं है और कई चीजों को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है. 


पहले खबरें आई थीं कि मियारा मालदीव्‍स में इंस्‍ट्रक्‍टर लेवल डाइविंग कोर्स पूरा कर रही हैं. वैसे तो मिराया और रेहान दोनों सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन ज्यादा एक्टिव नहीं है और काफी कम एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. मिराया और रेहान फैमिली के काफी करीब हैं और प्रियंका-रॉबर्ड वाड्रा उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. रेहान के लिए कहा जाता है कि वो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है. 


यह भी पढ़ें- इस शहर में खुला है अजीबोगरीब टापू, नशा... अय्याशी और हसीनाएं! बिटकॉइन में होती है पेमेंट