क्या पाकिस्तान में भी होती है होली की छुट्टी, कहां खेला जाता है सबसे ज्यादा रंगपोप फ्रांसिस की तबियत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. रोम के जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, वहां के डाक्टर्स ने भी उनकी हालत गंभीर बताई है. अब सवाल ये है कि पोप अगर अपने पद से इस्तीफा देते हैं, तो दूसरे पोप का चुनाव कौन करेगा और क्या कोई महिला पोप बन सकती हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
पोप की हालात गंभीर
बता दें कि पोप फ्रांसिस को निमोनिया और जटिल फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टर्स के मुताबिक इस उम्र में रिकवरी में मुश्किलें आ रही हैं. बता दें कि पोप ने बीते रविवार को जनहित में एक चिट्ठी भी लिखी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "मुझे हाल ही में स्नेह के कई संदेश मिले हैं और मैं विशेष रूप से बच्चों के पत्रों और चित्रों से प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने कहा कि आपकी निकटता के लिए धन्यवाद और दुनिया भर से मुझे मिली सांत्वना प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया"
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में पोप ने लिखा है कि "मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने धर्मप्रचार को खुशी के साथ जारी रखें. एक ऐसे प्रेम का प्रतीक बनें जो सभी को गले लगाता है, जैसा कि #GospelOfTheDay सुझाता है. हम बुराई को अच्छाई में बदल सकते हैं और एक भाईचारे वाली दुनिया का निर्माण कर सकते हैं। प्यार के लिए जोखिम उठाने से ना डरें."
क्या कोई महिला बन सकती है पोप?
अब सवाल ये है क्या कोई महिला पोप बन सकती है? इसका जवाब है नहीं. वेटिकन पुरोहिताई को पुरुषों के लिए आरक्षित रखा गया है. हालांकि पोप फ़्रांसिस ने महिलाओं को वाचक के तौर पर नियुक्त करने की अनुमति दी है. दरअसल पोप फ़्रांसिस ने महिलाओं के योगदान को मान्यता देने के लिए ये बदलाव किया है. जिसके मुताबिक महिलाओं को पवित्र शास्त्र पढ़ने और यूचरिस्टिक मंत्रियों के तौर पर वेदी पर सेवा करने की अनुमति मिली है.
कैसे होता है नए पोप का चुनाव
अब सवाल ये है कि इस्तीफे के बाद नए पोप का चुनाव कैसे होता है? बता दें कि पोप के इस्तीफे के बाद कार्डिनल्स की एक बैठक बुलाई जाती है, जहां नए पोप का चुनाव किया जाता है. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कार्डिनल्स कौन होते हैं? बता दें कि कार्डिनल्स कैथोलिक चर्च के सबसे उच्चतम रैंक वाले पादरी होते हैं. ये पोप के सबसे करीबी सलाहकार और चर्च के प्रशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बता दें कि इन्हें चर्च का राजकुमार कहा जाता है. इसके अलावा ये दुनियाभर में धार्मिक आयोजनों में भी हिस्सा लेते हैं. कार्डिनल्स बनने के बाद उन्हें खास लाल रंग की टोपी दी जाती है, जिसे बिरेटा कहा जाता है. ये उनके बलिदान और निष्ठा का प्रतीक होता है. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में 230 कार्डिनल्स हैं.
कहां होती है वोटिंग?
बता दें कि नए पोप के लिए वोटिंग वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल में होती है. वहीं वोटिंग के दौरान 80 वर्ष से कम आयु के कार्डिनल्स को वोट देने का अधिकार होता है. वोटिंग और बैठक की पूरी प्रकिया गुप्त रखी जाती है, इस दौरान कार्डिनल्स को बाहरी दुनिया से संपर्क की अनुमति नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: बम की धमकी के बाद डायवर्ट क्यों किया जाता है प्लेन का रूट, ऐसा करके कैसे बचाया जाता है हवाई जहाज?