भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया था. उसके एक दिन बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया और वहां भारतीय वायुसेना के जांबाज़ जवानों से मुलाकात की. इस दौरे की जानकारी प्रधानमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा की. उन्होंने लिखा: 'आज सुबह मैं आदमपुर एयरबेस गया और वहां एयरफोर्स के योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की'. आपको बता दें कि इसी एयरबेस में ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन है, चलिए आपको बताते हैं कि किस देश की ओर तीर ताने बैठा है ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन का धनुर्धर. 

ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन क्या हैNo. 47 स्क्वाड्रन जिसे ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन के नाम से जाना जाता है यह भारतीय वायुसेना की एक लड़ाकू स्क्वाड्रन (यूनिट) है. इसका पूरा नाम No. 47 Squadron Indian Air Force है. इसकी स्थापना 18 दिसंबर 1959 को हुई थी और वर्तमान में यह स्क्वाड्रन आदमपुर एयरबेस में तैनात है. ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन पूरी तरह MiG-29 के अपग्रेडड वर्जन से लैस है. Black Archers स्क्वाड्रन ने भारत और पाकिस्तान के बीच कई लड़ाईयों में सक्रिय भागीदारी निभाई है. मिग-29 फाइटर जेट से लैस ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन का धनुर्धर पाकिस्तान की ओर तीर ताने बैठा है, जो बताता है कि यह पाकिस्तान से आने वाले किसी भी खतरे के लिए यह स्क्वाड्रन हमेशा तैयार है. वर्ष 2017 में एबीपी न्यूज इस बेस के अंदर जाकर कवरेज कर चुका है.

आदमपुर एयरबेस आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोस का एयरबेस है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में इस एयरबेस की खूब चर्चा हुई थी. पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया था कि उसने यहां तैनात एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. तनाव के दौरान पाकिस्तान ने इस एयरबेस को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की काफी कोशिश की गई थी हालांकि, उनके सारे कोशिशों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था. ऐसे में प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से पाकिस्तान को एक बड़ा संदेश दिया है. 

इसे भी पढे़ें- पाकिस्तान में क्यों आ रहे हैं लगातार भूकंप, जानें कौन से जोन में आता है ये देश