पाकिस्तान में बीते दिन दोपहर में फिर ते भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता 4.6 नापी गई है. इस वजह से अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में के कई इलाकों में झटके महसूस हुए हैं. इस दौरान लोग डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए. लेकिन इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से भूकंप से झटके महसूस किए जा रहे हैं. आखिर पड़ोसी मुल्क में लगातार भूकंप आ क्यों रहा है. इसकी वजह क्या है. 

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र की मानें तो भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 34 किलोमीटर दूर ताजिकिस्तान की एश्काशेम के पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित है. ऐसे में पहले झटके के बाद भी भूकंप का खतरा बना रहता है. इससे पहले 5 और 10 मई को भी पड़ोसी मुल्क में भी भूकंप के झटके आए थे. लेकिन अभी भी सवाल यही है कि पाकिस्तान में लगातार भूकंप के झटके क्यों आ रहे हैं. 

पाक में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप

पाकिस्तान दुनिया में भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है, यहां पर कई बड़े फॉल्ट हैं इस वजह से यहां पर अक्सर भूकंप आता रहता है. कई बार ये काफी खतरनाक होता है. पाकिस्तान भूगर्भीय रूप से यूरेशियन और इंडियन टेक्टॉनिक प्लेट्स को ओवरलैप करता है. पाकिस्तान के कुछ इलाके हैं, जहां पर भूकंप ज्यादा आते हैं. ये इलाके खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान, संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत ईरानी पठार पर यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित है. 

किस जोन में है पाकिस्तान

पाकिस्तान में भूकंपीय जोन की बात करें तो इस देश में पांच भूकंपीय जोन हैं. भूकंपीय खतरे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को पांच भूकंपीय क्षेत्रों (जोन 1, 2ए, 2बी, 3 और 4) में बांटा गया है. जोन 1 सबसे कम, और जोन 4 सबसे अधिक भूकंपीय क्षेत्र है. यह मुल्क यूरेशियन और भारतीय प्लेटों के बीच में बॉर्डर पर स्थित है, इसीलिए यह दुनिया का सबसे ज्यादा भूकंप के लिए सक्रिय क्षेत्र है. यहां पर कई सारी फॉल्ट लाइनें हैं, जिस वजह से भूकंप आता है. यहां पर चमन फॉल्ट, चित्राल-हुंजा फॉल्ट, मकरान सबडक्शन जोन, हिमालयन फॉल्ट सिस्टम, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में और भी कई फॉल्ट लाइनें हैं. इसलिए पाकिस्तान एक संवेदनशील क्षेत्र है. 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई अलग-अलग टुकड़ों में रखा जाता है परमाणु बम? जानें कैसे होता है इस्तेमाल