पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे. उनका यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा. साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी. इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में चीन गए थे. वहीं 11 साल में भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी का यह छठी बार चीन का दौरा होगा. पिछले 70 सालों में किसी भी भारतीय पीएम को लिए यह उनकी सबसे ज्यादा चीनी यात्रा है. 

Continues below advertisement

अब तक कब-कब चीन गए पीएम मोदी

पीएम मोदी पहली बार 14-16 मई 2015 को आधिकारिक तौर पर चीन के दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने बीजिंग, शंघाई और शियान का दौरा किया था. इसके बाद उनकी दूसरी चीन यात्रा 4-5 सितंबर 2016 को थी. तब वे हांगझोऊ में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए थे. तीसरी यात्रा 3-5 सितंबर 2017 को थी. तब से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. पीएम ने चौथी यात्र 27-28 अप्रैल 2018 को की थी. यह पीएम का अनौपचारिक दौरा था. इसके बाद 9-10 जून 2018 को पीएम की चीन में पांचवीं यात्रा थी. उस दौरान वे किगदाओ में SCO समिट में शामिल हुए थे. यहां पर उनकी मुलाकात पुतिन से भी हुई थी.

Continues below advertisement

किन प्रधानमंत्रियों ने एक भी बार ड्रैगन के देश में नहीं रखा कदम

पीएम मोदी सबसे ज्यादा चीन जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इसके बावजूद चीन ने 2020 में गलवान में घुसपैठ करके दोनों देशों के बीच के रिश्ते खराब कर दिए थे. लेकिन देश के कुछ प्रधानमंत्री ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने एक भी बार चीन की धरती पर कदम नहीं रखा था. उनके नाम हैं, गुलजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, श्री मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्री चंद्र शेखर, एच.डी. देवगौड़ा, इंदर कुमार गुजराल. 

कौन से प्रधानमंत्री कितनी बार गए चीन

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने कार्यकाल में एक बार चीन का दौरा किया था. इसके बाद राजीव गांधी ने 1 बार चीन का दौरा किया, नरसिम्हा राव भी एक बार चीन गए, अटल बिहारी वाजपेयी भी एक बार ही चीन का दौरा किया था. मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो कि अपने कार्यकाल में दो बार चीन गए थे. अब पीएम मोदी छठवीं बार चीन के दौरे पर जाएंगे.

यह भी पढ़ें:क्या है अमेरिका का वीजा बॉन्ड प्रोग्राम? अमेरिका जाना चाहते हैं, तो जान लें इसके बारे में