तृणमूल कांग्रेस नेता व सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के कद्दावर नेता पिनाकी मिश्रा से शादी रचा ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने जर्मनी में 3 मई को शादी की थी. हालांकि, शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में महुआ मोइत्रा व पिनाकी मिश्रा पारंपरिक ड्रेस में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं. यह शादी चौंकाने वाली है. दरअसल, महुआ मोइत्रा जहां 50 साल की हैं, तो पिनाकी मिश्रा 65 साल के हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

भारतीय राजनीति के दो कद्दावर नेताओं की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, देश की राजनीति में ऐसी कई शादियां हुई हैं जब दो नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ थामा हो. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत में कौन-कौन से नेता आपस में शादी कर चुके हैं. 

अखिलेश यादव-डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है. यह कपल लंबे समय से भारतीय राजनीति में सक्रिय है. वर्तमान में दोनों लोकसभा सदस्य हैं और इन दोनों के साथ में कई वीडियो भी वायरल होते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव जहां कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे तो वहीं डिंपल यादव मैनपुरी से सपा की सांसद हैं. 

सुखविंदर सिंह सुक्खू-कमलेश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर वर्तमान में राजनीति में सक्रिय हैं. 2024 में हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में कमलेश ठाकुर पहली बार राजनीति में उतरी थीं. उन्होंने देहरा विधानसभा सीट से उपचुनाव से चुनाव जीत था. 

नवनीत राणा-रवि राणा

पूर्व सांसद व भाजपा नेता नवनीत राणा अपने तीखे बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. वह भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं तो उनके पति रवि राणा भी विधायक हैं. 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में वह महाराष्ट्र के बडनेरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इससे पहले भी वह तीन बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. 

लालू यादव-राबड़ी देवी

देश की राजनीति में लालू यादव और राबड़ी देवी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक रह चुके हैं, उनका नाम कद्दावर नेताओं में लिया जाता है तो उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वर्तमान में भी दोनों बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में शादी करने के लिए कितना पैसा करना पड़ता है खर्च, जहां TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लिए सात फेरे?