हमारी पृथ्वी रहस्यों से भरी है. यहां कब आपको क्या मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार आपको इस पृथ्वी पर रेगिस्तान के बीचों बीच एक ऐसी जगह मिल जाएगी जहां हर तरफ जीवन ही जीवन दिखेगा, तो कहीं आपको ऐसी जगह मिल जाएगी जहां हर तरफ मौत ही मौत दिखाई देगी. आज हम जिस जगह की बात करने वाले हैं उसे पृथ्वी का नर्क कहा जाता है. सबसे बड़ी बात की ये जगह ऐसी है कि यहां लोग आत्महत्या करने आते हैं. पूरी दुनिया में इस जगह ग्रैंड कैनियन के नाम से जाना जाता है.

क्या यहां सच में लोग करते हैं आत्महत्या?

जिस जगह की बात हम कर रहे हैं वो अमेरिका में स्थित है. पूरी दुनिया में ग्रैंड कैनियन को लेकर ये बात कही जाती है कि यहां लोग आकर आत्महत्या कर लेते हैं. सिर्फ इंसान ही नहीं कई बार जानवर भी यहां आत्महत्या कर लेते हैं. स्सुसाइड प्वाइंट के नाम पर इस जगह का नाम दुनिया की दूसरी सबसे खतरनाक जगह के नाम पर दर्ज है. यानी ये दुनिया की दूसरी ऐसी जगह है जहां लोग सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं.

भारत में भी है एक ऐसा गांव?

ऐसी मनहूस जगहें सिर्फ अमेरिका में ही नहीं हैं. बल्कि भारत में भी एक ऐसी जगह है जहां पक्षी सुसाइड करते हैं. पूरी दुनिया में इस जगह को पक्षियों के सुसाइड प्वाइंट के नाम से जाना जाता है. दरअसल, हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो जगह है जातिंगा गांव. ये गांव असम के उत्तरी इलाके में बसा है. इस गांव की कहानी ये है कि यहां हर अमावस्या को दुनियाभर से हजारों पक्षी आते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं. वैज्ञानिक आज भी इस बात पर शोध कर रहे हैं कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ इसी गांव में आकर पक्षी आत्महत्या करते हैं. इसके अगल बगल के जितने भी गांव हैं वहां कोई पक्षी आत्महत्या नहीं करता.

ये भी पढ़ें: यहां ख़ूबसूरती में छिपी है मौत...जानिए भारत के सबसे खतरनाक जगहों के बारे में