नई संसद से अब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. नई संसद में के कार्यवाही शुरू होने के साथ ही महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास भी हो गया है, जिसके बाद से नई संसद की काफी चर्चा हो रही है. पुरानी संसद को विदा कहने के बाद अब नई संसद की भव्यता की काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग नई संसद में क्या खास है, इस पर चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही देश में बहुत से लोग चाहते हैं कि वो नई संसद को अंदर से देखें और हर कोई संसद में जाने की इच्छा व्यक्त कर रहा है. 


अगर आपका भी नई संसद में जाने का मन है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर संसद में जाने के क्या नियम हैं और आप किस तरह से अंदर से संसद देख सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि संसद में जाने के लिए पास बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा और संसद विजिटर पास बनवाने का पूरा प्रोसेस क्या है...


क्या आम आदमी भी संसद देख सकते हैं?


जी हां, भारत के नागरिक भी संसद और संसद की कार्यवाही देख सकते हैं. इसके लिए सदन में दर्शक दीर्घा बनाई जाती है, जहां बैठकर आम आदमी सदन की कार्यवाही को देख सकते हैं. इसके लिए पहले एक पास बनता है और उस पास के जरिए आपको एंट्री मिल सकती है और एक टाइम स्लॉट के बीच में जाकर आप संसद की कार्यवाही देख सकते हैं. 


कैसे बनता है पास?


अब सवाल है कि आखिर संसद की कार्यवाही देखने का पास किस तरह से बनता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि आप जब चाहें, तब संसद में जाकर एंट्री ले सकते हैं और सदन की कार्यवाही देख सकते हैं. सदन की कार्यवाही देखने का पास ग्रुप में भी बनवाया जा सकता है, इस पास के जरिए स्कूल के बच्चों या किसी ग्रुप को अंदर से संसद दिखाई जाती है.  


ये पास संसद सचिवालय की ओर से बनवाए जाते हैं, जहां से आपको पास बनवाना होता है. साथ ही आप किसी सांसद के जरिए ये पास बनवा सकते हैं और उनके कहने पर पब्लिक गैलरी में जाने का पास मिल सकता है. अगर आप संसद घूमना चाहते हैं तो आप अपने सासंद को बोल सकते हैं और वो सासंद सदन की कार्यवाही देखने में आपकी मदद कर देंगे. उनकी सिफारिश के आधार पर पास बन सकता है और पास में उनका नाम भी लिखा होता है. 


सामान्य प्रोसेस में आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपनी जानकारी भरकर और सासंद से साइन करवाकर पास बनवा सकते हैं. इसके अलावा संसद म्यूजियम में बिना सिफारिश के सीधे एंट्री ली जा सकती हैं. हालांकि, नई संसद में पब्लिक गैलरी के चालू होने को लेकर जानकारी आना बाकी है. 


ये भी पढ़ें- यहां 24 घंटे में 16 बार होता है दिन, स्पेस स्टेशन में रहने वाले वैज्ञानिकों की जिंदगी ऐसी होती है