ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान की तरफ से 7 मई को भारत की सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की गई है. 8 मई को भारत के कई इलाकों को पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया था. हालांकि, भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उनको हवा में ही मार गिराया. उसके एक दिन बाद फिर 9 मई को भी पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया गया है जिसको भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया.
पाकिस्तान की सेना की तरफ से भारत के 7 ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की तरफ से कहा गया है कि उनकी सेना ने भारत को जवाब देने के लिए ऑपरेशन बुन्यान-उल-मर्सूस शुरू किया है, चलिए आपको बताते हैं कि इसका मतलब क्या होता है.
बुन्यान-उल-मर्सूस
बुन्यान-उल-मर्सूस एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है काफी ज्यादा मजबूत नींव. हिंदी में इसे सरल भाषा में ऐसे समझा जा सकता है कि कोई कोई इमारत या नींव जो बहुत मजबूती से रक्षा करती हो वह सीसे से मजबूत दीवार हो. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की तरफ से यह दावा किया गया है कि भारत ने उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया है.हालांकि भारत की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष टूरिस्ट की मौत हो गई थी आतंकवादियों के लिंक पाकिस्तान से मिले थे जिसके बाद भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. भारत की तरफ से इस कार्रवाई में रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- क्या है आतंकी संगठन TRF, जिसका पाकिस्तान ने यूएन में किया बचाव