पाकिस्तान कंगाली की कगार पर है. देश की जनता को बेहद आम चीजे बेहद ऊंचे दामों पर मिल रहीं हैं. वहीं अब पाकिस्तान के थिंक टैंक ने देश के ऊपर कर्ज का डेटा पेश किया है वो काफी चिंताजनक है. अब पाकिस्तान की छवि उधार मांगने वाले देश की बन गई है. वहीं यदि हम आपको पाकिस्तान के मौजूदा कर्ज के बारे में बताएं तो शायद ये आंकड़े आपको चौंका दें. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान पर कुल कितना कर्ज है और किस देश ने उसे कितना कर्ज दिया है.
पाकिस्तान पर है इतना कर्जपाकिस्तान थिंक टैंक द्वारा पेश की गई रिपोर्ट सेे ये सामने आया है कि पाकिस्तान ने पिछले 12 सालों में विदेश से जो कर्ज लिया है वो 12 गुना बढ़ गया है. वहीं उसपर कुल कर्ज की बात करें तो फिलहाल पाकिस्तान 1,03,38,14,29,90,000 यानी 103.38 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान को किन देशों ने कितना कर्ज देकर रखा है.
पाकिस्तान पर इन देशों का है कर्जपाकिस्तान ने ये कर्ज अलग-अलग जगह से लिया हुआ है. जिसमें ज्यादातर कर्ज वर्ल्ड बैंक से लिया है. जो 30.1 प्रतिशत है. इसके अलावा इस कर्ज का 5.7 प्रतिशत पाकिस्तान ने IMF से लिया है. वहीं पाकिस्तान के कर्ज का दूसरा सबसे बड़ा स्त्रोत द्विपक्षीय समझौते हैं. जहां से उसने कुल कर्ज का 19 प्रतिशत लिया हुआ है.
वैसे तो पाक ने 6 देशों से उधार लेकर रखा है लेकिन इन द्विपक्षीय समझौतों में चीन का नाम सबसे पहले आता है. रिपोर्ट की मानें तो चीन से पाक ने 12.27 लाख करोड़ रुपए कर्ज लिया हुआ है. इसके अलावा सऊदी अरब से पाक ने 1.49 लाख करोड़ रुपए, जापान ससे 3.48 लाख करोड़ रुपए, जर्मनी से 91 हजार करोड़ रुपए, फ्रांस से 1.24 लाख करोड़ रुपए और अमेरिका से 83 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर रखा है. हालांंकि पाकिस्तान के लिए ये पूरा कर्ज चुकाना बेहद मुश्किल लग रहा है.
यह भी पढ़ें: गोवा में कितनी हो रही है डेस्टिनेशन वेडिंग? क्या राजस्थान के बाद गोवा बनेगा अगला हब