पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जमकर साइबर हमले किए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने भारत पर करीब 15 लाख साइबर हमले किए थे, जिसमें से सिर्फ 150 हमले ही सफल रहे. महाराष्ट्र साइबर टीम ने पहलगाम हमले के बाद भारत भर में अहम वेबसाइटों को निशाना बनाकर हमला किया गया था. इसमें से उन्होंने जिम्मेदार सात एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान कर ली है. चलिए जानें कि पाकिस्तान हैकिंग के मामले में कितने नंबर पर आता है. 

कैसा है पाकिस्तान का इंटरनेट

पाकिस्तान की हैकिंग रैंकिंग जानने से पहले यह जानने की जरूरत है कि वहां का इंटरनेट इंन्फ्रास्चट्रक्चर कैसा है. उनकी इंटरनेट स्पीड कितनी है, क्या हैकिंग के लिए जितनी स्पीड की जरूरत होती है उतनी वहां आती भी है या नहीं. द प्रिंट की साल 2024 की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान दुनियाभर में इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में खराब इंटरनेट स्पीड के 12 देशों की लिस्ट में शामिल है. यहां के मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड दुनियाभर में लो 12 फीसदी में आती है. ओकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार पाकिस्तान की स्थिति मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें स्थान पर आती है. 

स्लो और अस्थिर है इंटरनेट स्पीड 

इसके अलावा ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 158 देशों में 141वें नंबर पर आता है. पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो रहती है और इसके अलावा व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्लो स्पीड के साथ-साथ वहां इंटरनेट सेवा स्थिर नहीं है और वहां के लोगों को X जैसी वेबसाइट्स के इस्तेमाल के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करना होता है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के डेटा की मानें तो पाकिस्तान की एवरेज डाउनलोड स्पीड 7.85 MBPS है. वहीं मीडियन मोबाइल डाउनलोड स्पीड 19.59 MBPS है और मीडियन ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 15.52 MBPS है. जाहिर सी बात है कि ऐसी घटिया इंटरनेट सेवा के साथ पाकिस्तान हैकिंग के मामले में निचले पायदान पर ही है.

हैकिंग के मामले में टॉप 10 देश

हैकिंग के मामले में टॉप 10 देशों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नंबर रूस का है. रूस साइबर अपराध का केंद्र है. इसके बाद अगला नंबर यूक्रेन का है. तीसरे नंबर पर चीन, चौथे नंबर पर अमेरिका, पांचवें नंबर पर नाइजीरिया, छठे नंबर पर रोमानिया, सातवें नंबर पर उत्तर कोरिया, आठवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम, नौंवे नंबर पर ब्राजील और दसवें नंबर पर भारत का नाम शामिल है. ऐसे में 10वें नंबर तक पाकिस्तान का कहीं कोई नाम नहीं है. 

यह भी पढ़ें: तुर्किए से क्या-क्या खरीदता है भारत, जानें रिश्ते खराब होने पर क्या पड़ेगा असर