भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है, लेकिन इस दौरान हमने यह जान लिया है कि दुनिया में कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन. भारत ने जिस तरीके से तुर्किए में भूकंप आने के बाद तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया था, लेकिन बदले में तुर्किए ने भारत की पीठ पर छुरा घोंपकर दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ दिया. यह बात किसी भी भारतीय को रास नहीं आई है और देश में तुर्किए का बायकॉट होने लगा है. व्यापारियों ने सेब और मार्बल तुर्किए से न लेने का फैसला किया है. वहीं तुर्किए से भारत आने वाले अन्य सामानों पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है. आइए जानें कि भारत तुर्किए से किन किन सामानों को खरीदता है. 

Continues below advertisement

तुर्किए से क्या मंगाता है भारत

भारत में हैशटैग बायकॉट तुर्किए शुरू हो चुका है. ऐसे में आने वाले समय में भी तुर्किए के सामानों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. भारत में तुर्किए से बहुत सारी चीजें आती हैं, जो कि खूब पसंद की जाती हैं. भारत में मार्बल बड़े पैमाने पर तुर्किए से मंगाया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में 70 फीसदी मार्बल तुर्किए से आता है. इसके अलावा हर साल एक लाख 29 हजार 882 मीट्रिक टन सेब का आयात किया जाता है. इसके अलावा तुर्किए का फर्नीचर, कालीन, हाथ से बने सजावटी सामान, लिनन, सिल्क, मसाले, जैतून का तेल, सूखे मेवे (बादाम, अखरोट), चेरी, हर्बल और कुछ स्पेशल ड्रिंक्स भी तुर्किए से मंगाई जाती हैं. 

Continues below advertisement

तुर्किए की कई डिशेज की भारत में मांग

इन सभी सामानों की मांग खासतौर से शहरी क्षेत्रों में ज्यादा होती है. वहां से भारत में कई तरह की इंडस्ट्रियल मशीन निर्माण इक्विपमेंट्स और कृषि उपकरण भी आयात किए जाते हैं. इन सामानों का इस्तेमाल निर्माण, कृषि और उत्पादन में होता है. इसके अलावा भारत में तुर्किए की कई डिशेज की मांग भी होटलों में होती है. दिल्ली समेत कई राज्यों में टर्किश डिशेज की मांग बहुत होती है. लोग इन डिशेज के लिए होटलों में जाते हैं. तुर्किए की डिश कुनाफा बहुत फेमस है और तुर्किए के कबाब को भी बहुत पसंद किया जाता है. इनका स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है.

तुर्किए और भारत के बीच व्यापार

तुर्किश चाय भी लोगों को बहुत पसंद आती है, क्योंकि इसे कांच के एक बड़े गिलास में सर्व किया जाता है. भले ही इसका टेस्ट कुछ खास नहीं होता है, लेकिन लोग इसे पीना बहुत पसंद करते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में तुर्किए के साथ भारत का कुल व्यापार 10.43 अरब डॉलर था, इसमें निर्यात का कुल 6.65 अरब डॉलर और आयात 3.78 अरब डॉलर था. 

यह भी पढ़ें: IMF से लोन मिलने के बाद क्या पाकिस्तान खरीद सकता है S-400 मिसाइल सिस्टम? ये रहा जवाब