पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. आसिम मुनीर 14 जून को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, अमेरिका की तरफ से आसिम मुनीर को बुलाए जाने की बात से इनकार कर दिया गया है. यूएस ने बताया है कि किसी भी देश के आर्मी चीफ को इस प्रोग्राम में नहीं बुलाया गया है. बता दें, इसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 79वां जन्मदिन भी है जिसके उपलक्ष्य में वॉशिंगटन में एक परेड का भी आयोजन किया जा रहा है.
मुनीर के इस दौरे को लेकर कई लोग अमेरिका के भारत को लेकर रूख पर सवाल उठा रहे हैं. अमेरिका ने जिस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच दखल दिया और फिर अब मुनीर का यह दौरा अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों को उजागर करता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि भारत के कौन से अधिकारी इसमें शामिल हो चुके हैं.
कौन-कौन से भारतीय अधिकारी हो चुके हैं शामिल?
इंटरनेट या पब्लिक डोमेन में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो कि किसी भारतीय अधिकारी ने US आर्मी डे में भाग लिया हो. हालांकि, भारतीय सैन्य अधिकारियों ने विभिन्न अमेरिकी सैन्य अकादमियों, जैसे US Army War College, Fort Bragg आदि में ट्रेनिंग या कोर्स किए हैं. जानकारी के अनुसार, भारत के अधिकारियों द्वारा इस आयोजन में भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है.
क्या है US आर्मी डे?
US Army Day हर साल 14 जून को मनाया जाता है. यह दिन अमेरिकी थलसेना की स्थापना (वर्ष 1775) की याद में मनाया जाता है. इस अवसर पर सेना की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित होते हैं. अगर इसमें आसिम मुनीर शामिल होते तो यह भारत की कूटनीति को लेकर एक करार झटका साबित होता, क्योंकि एक तरफ अमेरिकी भारत को अपना करीबी देश बताता है तो दूसरी तरफ भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आसिम मुनीर को इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल करता.
इसे भी पढ़ें- 13 तारीख को जन्मे लोग कैसे मनाते हैं बर्थडे, क्यों इस दिन को माना जाता है अशुभ?