Kashmir Tourists Places Closed: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में एक भयंकर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 26 से ज्यादा लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद से ही देश में आक्रोश की लहर है. पीएम मोदी ने भी आतंकियों को सख्त चेतावनी दे दी है कि किसी को बक्शा नहीं जाएगा. इस आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है.
आर्मी और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. तो इसी बीच खबर आई है कि भारत सरकार की ओर से कश्मीर के 48 पर्यटक स्थलों को भी पर्यटकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है. यानी अब टूरिस्ट इन जगहों पर घूमने नहीं जा सकते. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर
कश्मीर में 48 पर्यटक स्थलों को किया गया बंद
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर भारत सरकार ने 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक खतरे की आशंका के चलते में पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है. सरकार की ओर से गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक जैसे इलाकों के पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है. जिस वजह से आतंकी अब किसी हमले को अंजाम न दे पाएं.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में हमला करने वाला आतंकी निकला SSG कमांडो, जानें क्या काम करती है पाकिस्तान की ये फोर्स
कब खुलेंगे यह पर्यटक स्थल?
कश्मीर में पर्यटक स्थलों के बंद होने के बाद से कश्मीर के टूरिज्म पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर का माहौल सामान्य हो रहा था. टूरिस्ट्स की चहल पहल बढ़ रही थी. लेकिन अचानक से हुए आतंकी हमले के बाद से कश्मीर का माहौल बदल गया है. अब बहुत से पर्यटकों के मन में तो साथ ही लोकल व्यापारियों के मन में भी यह सवाल आ रहा है आखिर कब दोबारा यह टूरिस्ट प्लेस खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: युद्ध होने पर क्या किसी भी नागरिक को लड़ने के लिए मजबूर कर सकती है सरकार? ये रहा जवाब
तो आपको पूरी कश्मीर घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लश्कर -ए- तैयबा के संगठन टीआरएफ की ओर से कश्मीर में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसीलिए सेना और सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है. स्थिति कब बहाल होगी फिलहाल इसकी अपडेट नहीं है.
यह भी पढ़ें: कहां से निकलती है पाकिस्तान जाने वाली वो नदी जिसका समझौता भारत ने किया खत्म, जान लीजिए पूरा रूट