Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में दहशतगर्दों ने 26 टूरिस्टों की गोल मारकर हत्या कर दी. चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले उनका मजहब पूछा. इस बड़े आतंकी हमले में सबसे ज्यादा 5 टूरिस्ट महाराष्ट्र के थे, इसके बाद 4 कर्नाटक के हैं. आतंकी हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द करके दिल्ली वापस लौट आए हैं. उधर, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सेना के सभी बड़े अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
कहा जा रहा है कि इस आतंकी हमले को छह आतंकियों ने अंजाम दिया. बैसरन घाटी पर हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी. फिलहाल आतंकी हमले के बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब सवाल यह है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं. आइए जानते हैं...
NIA को सौंपी गई जांच
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और इस आतंकी हमले के पीछे साजिश का पता लगाया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आतंकी हमले के मास्टरमांइंड का पता लगा लिया गया है. पर्यटकों पर हमला करने के पीछे हाफिज सईद के करीबी सैफल्लाह कसूरी का हाथ हो सकता है. हालांकि, गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की जांच NIA (National Investigation Agency) को सौंपी है. दिल्ली व जम्मू से आईजी के नेतृत्व में एनआईए टीम पहलगाम पहुंच चुकी है और घटना की जांच भी शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस इस जांच में NIA की मदद करेगी.
सेना भी करेगी अपने स्तर पर जांच
सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी बड़ी बैठक की है. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक में सैन्य स्तर पर हुई चूक और आतंकियों को जवाब दिए जाने पर चर्चा हुई. इस बैठक में उठे विकल्पों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सीसीएस मीटिंग में रखा जाएगा. इसके अलावा सेना भी अपने स्तर पर पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें: कब मारा, क्यों मारा और किसने मारा? पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठे ये 10 बड़े सवाल, एक क्लिक में जानें हर बात