Kashmir Part In China: कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद आखिरकार चुनाव कराए गए, जिनमें फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला. इसके बाद उमर अब्दुल्ला को कश्मीर का मुख्यमंत्री चुना गया. अब कश्मीर का मुद्दा भारत ही नहीं पूरी दुनिया में काफी बड़ा है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके की बात भी होती है. भारत सरकार कई बार इसे वापस लेने की बात कर चुकी है. जिसे लेकर कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से ये काम जल्द से जल्द करने की बात कही और कश्मीर के उस हिस्से पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया जो चीन के कब्जे में है.
चीन के कब्जे वाला कश्मीर
अब कई लोगों को ये बात पता नहीं है कि कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान के अलावा चीन का भी कब्जा है. पाकिस्तान ने कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर कब्ज कर लिया था, जिसे आज पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के नाम से सभी लोग जानते हैं. लेकिन आज हम बात उस कश्मीर के हिस्से की करेंगे, जो चीन के कब्जे में है और जिसे आजाद कराने की बात उमर अब्दुल्ला ने कही है.
क्या है अक्साई चिन?
आपको बता दें कि चीन ने कश्मीर के करीब 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा किया है. इस हिस्से को अक्साई चिन के नाम से जाना जाता है. चीन और भारत के बीच जब 1962 में युद्ध हुआ तो उसने भारत के इस पूरे हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया था. ये जम्मू-कश्मीर का उत्तर पूर्वी हिस्सा है, जिसे लेकर पिछले कई सालों से भारत और चीन के बीच तनाव है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी चीन कई हिस्सों पर अपनी दावा करता है, जिसे लेकर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है.
काफी पहले से थी चीन की नजर
अक्साई चिन पर चीन की नजरें काफी पहले से थीं, ब्रिटिश से सर्वे करने आए विलियम जॉन्सन ने 1865 में एक सर्वे किया था, जिसमें अक्साई चिन को कश्मीर का हिस्सा बताया गया. इसके बाद 1899 में एक और सर्वे हुआ, जिसमें अक्साई चिन को मैकडॉनल्ड लाइन के हिसाब से देखा गया और चीन का बता दिया गया. इसके बाद से ही चीन इस इलाके पर अपना दावा करता रहा, आखिरकार 1951 में चीन ने यहां सड़क बनानी शुरू कर दी और इसे तिब्बत से जोड़ दिया.
सबसे ऊंची जगह है अक्साई चिन
तब भारत सरकार की तरफ से इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया और चीन का मनोबल बढ़ता गया. आखिरकार 1965 के युद्ध में चीन ने इस पूरे इलाके पर अपना कब्जा कर लिया. बता दें कि ये पूरा इलाका सेंट्रल एशिया की सबसे ऊंची जगह है, समुद्रतल से इसकी ऊंचाई करीब 5000 मीटर है. इसे सफेद बर्फ का रेगिस्तान भी कहा जाता है. अक्साई चिन का क्षेत्रफल करीब 37,244 वर्ग किलोमीटर (14,380 स्क्वेयर मील) बताया जाता है.
ये भी पढ़ें - ब्रिटेन में मुस्लिमों को कम सजा वाला कानून! जानें धर्म और रंग के आधार पर कहां होते हैं फैसले