Govinda Emotional: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उनकी परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कुछ समय पहले एक्टर के तलाक को लेकर खबरें आ रही थीं और अब उन्होंने अपने किसी खास को खो दिया है. जिसका दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है. शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में गोविंदा पहुंचे थे. जहां पर उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. गोविंदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सेक्रेटरी शशि प्रभु लंबे समय से गोविंदा के साथ थे. दोनों प्रोफेशनल के साथ अच्छे दोस्त भी थे. गोविंदा के स्ट्रगल के दिनों में शशि उनके साथ थे. एक दोस्त के जाने से गोविंदा टूट गए हैं.

फूट-फूटकर रोए गोविंदागोविंदा को जैसे ही शशि प्रभु के निधन के बारे में पता चला तो वो अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंच गए. गोविंदा इस दौरान पूरे समय अपनी आंखों से बहने वाले आंसू पोछते हुए नजर आए. उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है. गोविंदा को रोता देखकर उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं.

फैंस ने किए कमेंटगोविंदा के वीडियो पर उनके फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो शशि प्रभु की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. एक ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. दूसरे ने लिखा- गोविंदाजी मत रोइए.

बता दें बीते कुछ दिनों से गोविंदा सुर्खियों में बने हुए थे. उनके और पत्नी सुनीता के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं. जिसके बाद एक्टर के मैनेजर ने इस पर रिएक्ट किया था. बीते कुछ दिनों से गोविंदा की पत्नी सुनीता ने ऐसी बातें बोल दी थीं जिसके बाद सभी को लगने लगा था कि ये कपल अलग हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हाई हील्स में बिगड़ा बैलेंस तो सीढ़ियों से बुरी तरह गिरीं एक्ट्रेस, ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं कंगना शर्मा