Terrorists Organizations In Pakistan: पाकिस्तान में आज यानी 11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. बताया जा रहा है इस ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग सवार हैं. इन सभी यात्रियों को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बंधक बना लिया. बता दें पिछले कुछ समय से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और पाकिस्तान सरकार के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है.
बीएलए की ओर से पाकिस्तान सुरक्षाबलों और उनके ठिकानों पर हमले भी किए गए हैं. लेकिन सिर्फ बलोच आर्मी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में और भी खूंखार आतंकवादी संगठन हैं. जिन्होंने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान आर्मी की नाक में दम कर रखा है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)
पाकिस्तान में बहुत से आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं. जो कभी भारत पर हमले करते हैं. तो कई बार पाकिस्तान को ही अपनी दहशत का निशाना बनाते हैं. साल 2014 में पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में दिल दहला देने वाला हमला किया गया था. जिसमें 150 से ज्यादा मासूम स्कूली बच्चों की जान चली गई थी. इस हमले को अंजाम दिया था पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने, यह संगठन पाकिस्तान की सेना और पुलिस पर लगातार हमले करते रहता है. इसका ताल्लुक अफगानिस्तान के तालिबान से है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाईजैक होने वाली जाफर एक्सप्रेस में कुछ साल पहले हुआ था बड़ा धमाका, इतने लोगों की हुई थी मौत
इस्लामिक स्टेट – खुरासान
अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट – खुरासान (ISIS-K) पाकिस्तान आर्मी के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. यह आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के शिया मुस्लिमों और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला करता है. इस्लामिक स्टेट – खुरासान के कई आत्मघाती हमलों में अबतक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
जैश-ए-मोहम्मद
साल 2000 में इस संगठन की स्थापना आतंकी मसूद अजहर ने की थी. जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में भी कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है. यह संगठन अब पाकिस्तान को भी अपने आंतक की चपरेट में ले रहा है. वैश्विक दवाब बढ़ने के चलते अब पाकिस्तान भी जैश ए मोहम्मद पर कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है. इस वजह से इसका टकराव पाकिस्तान सरकार से बढ़ गया है. अभी भी यह संगठन पूरे तौर पर सक्रिय है.
लश्कर-ए-झांगवी
साल 1996 में यह आतंकवादी संगठन बना था. इसका मुख्यालस अफगानिस्तान में है. यह सगंठन शिया मुस्लिमों, अहमदियों और अल्पसंख्यकों को टारगेट करता है. इसकी ओर से पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़े हमले किए जा चुके हैं.लश्कर-ए-झांगवी के कई आतंकी TTP और अल-कायदा से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब ने टुकड़े-टुकड़े करा दिया था संभाजी महाराज का शव, फिर कैसे हुआ था उनका अंतिम संस्कार?