Punjab Crime News: पंजाब में हथियारों के बल पर डकैती की बड़ी वारदात हुई है. एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में व्यापारी के दफ्तर पर फायरिंग कर साढ़े 15 लाख रुपये बदमाश लूट ले गए. बताया जा रहा है कि प्रीत नगर स्थित लोहा व्यापारी के दफ्तर में लुटेरे गेट तोड़कर अंदर घुसे थे. अंदर घुसने के बाद बदमाशों ने लोहा व्यापारी को बंधक बना लिया.
जानकारी के मुताबिक लोहा व्यापारी अजय कुमार की दो कंपनी है. दोनों कंपनी के दफ्तर में करीब साढ़े 15 लाख रुपले कैश रखा हुआ था. दफ्तर का गेट तोड़कर लुटेरे अंदर घुसे. मालिक को हथियारों के बल पर धमकी दी. दफ्तर से साढ़े 15 लाख रुपये लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई.
फायरिंग कर 15 लाख की लूट
बताया जा रहा है कि शाम करीब 7:00 बजे स्विफ्ट कार से आए 6 लुटेरों ने गोली मारकर साढ़े 15 लाख रुपये लूट लिए. लोहा व्यापारी अजय कुमार से लुटेरों ने अंदर घुसने के साथ शीशे वाला दरवाजा खोलने को बोला. उन्होंने शीशे का दरवाजा खोलने से आनाकानी की. डकैतों ने दरवाजे पर फायरिंग कर दी. दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे बदमाशों ने दफ्तर में रखे साढे 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
लुटेरों की कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जांच करने पर खुलासा हुआ कि लुटेरे स्विफ्ट कार पर स्कॉर्पियो का नंबर लगाया हुआ था. फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने पड़ोसी जिलों की सीमा पर पुलिस को अलर्ट कर दिया है. लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने की कवायद की जा रही है. फायरिंग कर डकैती की वारदात से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
अशरफ ढूंढी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- 'पंजाब की सभी पार्टियां एकजुट होकर इसका...', जनसंख्या आधारित परिसीमन पर प्रताप बाजवा की अपील