New Delhi Railway Station Stampede: कल यानी शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर अचानक से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. चारों ओर तरफ अफरा तफरी मच गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और 16 पर हुए से हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शनिवार रात 9:30 बजे महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए बहुत ज्यादा यात्री इन प्लेटफार्म पर जमा हो गए थे.

और इसी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी. प्लेटफार्म की सीढ़िया से भी लोग फिसल गए थे. रेल मंत्री ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. दमकल की गाड़ियां भेज कर लोगों को प्लेटफार्म से निकाला गया और घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया. भगदड़ जैसी घटनाओं में सबसे पहले क्यों भेजी जाती दमकल की गाड़ियां. आग बुझाने वाले एक्सपर्ट्स क्या करते हैं ऐसी स्थिति में. चलिए बताते हैं.

इसलिए भेजी जाती है दमकल की गाड़ियां

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अचानक से भगदड़ के चलते हुए हादसे की वजह से का कई यात्रियों की मौत हो गई. तो कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें बचाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तुरंत दमकल की गाड़ियां भेज कर घायलों को सुरक्षित निकालने का काम किया गया. अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि भगदड़ जैसी स्थिति में दमकल की गाड़ियां क्यों भेजी जाती है. जबकि इनका प्रमुख काम तो आग बुझाने का होता है. अगर आपका भी यही मानना है. तो आप गलत है. 

 

दरअसल दमकल गाड़ियों का काम आपात स्थिति में बचाव कार्य भी होता है. इसमें मौजूद दमकल कर्मी इस तरह की स्थिति में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशिक्षित होते हैं. तो इसके साथ ही दमकल गाड़ियों में प्राथमिक चिकित्सा उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर और बहुत से जरूरी उपकरण भी होते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशनों पर कब-कब मची भगदड़, कितने लोगों की हुई मौत... सन्न कर देगा आंकड़ा

इसलिए जाते हैं आग बुझाने वाले अफसर

दमकल गाड़ियों में जो आग बुझाने वाले अफसर होते हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग मिली होती है. वह भगदड़ जैसी स्थिति में घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल पहुंचने में मदद करते हैं. भगदड़ के दौरान अगर कहीं आग लगने की या धुंआ फैलने की स्थिति बन जाती है. तो दमकल के अफसर उस पर तुरंत काबू पा सकते हैं. उनके पास विशेष मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर होता है .जिससे वह दम घुटने वाली समस्या को रोक सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे पेड़ों पर क्यों किया जाता है व्हाइट पेंट, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कई बार देखा गया है कि भगदड़ बहुत छोटे स्थान पर होती है और बंद जगह पर होती है. जहां लोगों के फंसने की संभावना ज्यादा हो जाती है. दमकल के अफसर के पास इस तरह के उपकरण होते हैं. जो इस तरह की छोटी जगह पर लोगों को बचा सकते हैं. यानी दमकल विभाग सिर्फ आग बुझाने का ही काम नहीं करता. बल्कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को बचाता भी है. इसीलिए इस तरह की घटनाओं में सबसे पहले दमकल की गाड़ियों को भेजा जाता है. 

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें इसको लेकर क्या है नियम