Capricorn Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 फरवरी तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)

सप्ताह की शुरुआत में आपको उम्मीद से थोड़ी कम सफलता और सौभाग्य लिए रहने वाला है. हालांकि यदि आप चाहें तो अपने बुद्धि, विवेक और कर्म की बदौलत तमाम तरह की कठिनाईयों से बचते हुए इसे कहीं ज्यादा बेहतर बनाने में भी कामयाब हो सकते हैं, क्योंकि आपको अच्छे दोस्त और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलने से कठिन से कठिन काम आसानी से पूरे हो जाएंगे.

यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में कोई भी फैसला किसी भावना में बहकर या क्रोध में आकर न लें. सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है. आपको धन की कमी से भी जूझना पड़ सकता है. विद्यार्तियों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा.

प्रेम संबंध की दृष्टि से आपको सोच-समझकर अपने कदम को आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी. जीवन की चुनौतियों का सामना करते समय जीवनसाथी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा.

ये भी पढ़ें: Sagittarius Weekly Horoscope 2025: धनु राशि साप्ताहिक राशिफल, लापरवाही से बचें और जल्दबाजी में फैसला न लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.