भारत एक ऐसा देश है, जिसके पड़ोसी तो कई देश हैं लेकिन कुछ को छोड़कर बाकी या तो भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नहीं होते या फिर उनको भारत से दुश्मनी है. हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के तनाव के दौरान यह खुलकर सामने आ गया कि कौन सा पड़ोसी देश भारत के साथ खड़ा रहेगा और कौन सा तटस्थ या फिर विरोध में होगा. चलिए आपको भारत के उस पड़ोसी देश के बारे में बताते हैं, जिसके पास दुनिया की सबसे अच्छी मिसाइल मौजूद है साथ में यह भी बताते हैं कि किन देशों के लिए इसको तैयार किया गया है.

किस पड़ोसी देश के पास दुनिया की सबसे अच्छी मिसाइल 

भारत के पड़ोसी देश चीन के पास दुनिया की सबसे खतरनाक है. चीन के पास DF-41 मिसाइल है, जिसकी रेंज अमेरिका तक है. बताया जाता है कि चीन ने इस मिसाइल को अमेरिका के हिसाब से ही डिजाइन किया है कि अगर भविष्य में चीन और अमेरिका के बीच तनाव होता है तो चीन इसका इस्तेमाल कर सके. इससी रेंज करीब 12000 किलोमीटर से लेकर 15000 किलोमीटर तक है और इसे साल 2017 में सेना के अंदर शामिल किया गया था.

यह एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके मोबाइल लॉन्चर और रेल-बेस्ड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं. चीन ने 44 साल बाद किसी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का वायुमंडलीय परीक्षण किया है, इससे पहले साल 1980 में चीन ने DF-5 मिसाइल का परीक्षण किया था. 

चीन के पास कौन सी खतरनाक मिसाइल?

DF-41 के अलावा चीन के पास परमाणु मिसाइल DF-26 भी है. इसे Guam Killer के नाम से जाना जाता है. यह कन्वेंशनल और न्यूक्लियर दोनों पेलोड ले सकती है. इसके दो वैरिएंट है. चीन के इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर तक है. इसकी क्षमता इतनी है कि यह अमेरिका के किसी भी एयरक्राफ्ट कैरियर को डुबा सकती है. इसके अलावा चीन के पास DF-17 (हाइपरसोनिक), DF-26 और DF-5B जैसी अन्य खतरनाक और उन्नत मिसाइलें भी हैं. 

इसे भी पढ़ें- यहां है भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, इन पक्षियों के लिए है बेहद खास