City Killer Asteroid: अंतरिक्ष से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे एक और एस्टेरॉयड ने वैज्ञानिकों की टेंशन बढ़ा दी है. इस एस्टेरॉयड को 'सिटी किलर' कहा जा रहा है, यानी भविष्य में अगर यह पृथ्वी से टकराता है, तो कम से कम एक शहर को पूरी तरह तबाह कर देगा. नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 करीब 46,800 प्रति घंटे की गति के साथ आगे बढ़ रहा है. 

अब नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर उन सटीक जगहों का पता लगा लिया है, जहां यह एस्टेरॉयड टकरा सकता है. आइए जानते हैं कि सिटी किलर एस्टेरॉयड 2024 YR4 पृथ्वी पर कहां टकरा सकता है. इससे कहां तबाही मचेगी. पृथ्वी से इसकी टक्कर की कितनी संभावना है. 

भारत समेत इन जगहों पर तबाही

नासा के मुताबिक, एस्टेरॉयड 2024 YR4 के पृथ्वी पर टकराने की संभावना 2032 में है. अगर यह टक्कर वास्तव में होती है तो कई शहर तबाह हो सकते हैं. नासा के कैटालिना स्काई सर्वे प्रोजेक्ट के इंजीनियर डेविड रैंकिन ने एस्टेरॉयड के प्रक्षेप पथ के अनुसार रिस्क कॉरीडोर तैयार किया है. उनके मुताबिक, यह उत्तरी दक्षिण अमेरिका से प्रशांत महासागर होते हुए उप-सहारा अफ्रीका और एशिया तक फैली एक संकीर्ण पट्टी में कहीं गिरना चाहिए।

नासा के रिक्स कॉरीडोर में कई देश 

नासा ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर जो रिस्क कॉरीडोर तैयार किया है, उसमें भारत भी शामिल है. इस कॉरीडेार के अनुसार, जिस जगह पर इस एस्टेरॉयड के गिरने की संभावना सबसे ज्यादा है उसमें भारत का चेन्नई, चीन का हैनान आईलैंड समेत एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर सहित देश शामिल हैं. नासा का अनुमान है कि 22 दिसंबर, 2032 को पृथ्वी से टकरा सकता है. इसकी संभावना 2.1 प्रतिशत है।

हिरोशिमा से ज्यादा होगी तबाही

नासा के अनुसार, इस एस्टेरॉयड का आकार करीब 330 फीट है. अगर यह पृथ्वी पर टकराता है तो विनाशकारी तबाही हो सकती है. पृथ्वी पर टकराने के बाद करीब आठ मेगाटन टीएनटी के बराबर विस्फोट हो सकता है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के आकार से 500 गुना अधिक है. ऐसे में इसका तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में कैसे तैरता रहता है 400 टन का स्पेस स्टेशन, यह धरती पर क्यों नहीं गिरता? क्या है इसका साइंस