डॉक्टरों का मानना है कि इंसानों को स्वस्थ रहने के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. अगर आप इससे कम सोते हैं तो आपकी सेहत पर असर पड़ेगा और आप बीमार हो जाएंगे. लोगों को नींद का महत्व समझाने और स्वस्थ नींद न लेने के दुष्प्रभाव को समझाने के लिए हर साल स्लीप डे तक मनाया जाता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा जानवर है जो कि अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय सिर्फ सोने में निकाल देता है. चलिए इसके बारे में जानें.
कौन सा जानवर बहुत सोता है
यहां हम जिस जानवर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है कोआला. यह एक शाकाहारी जानवर है और जंगलों में पाया जाता है. कोआला पेड़ों पर पाया जाता है और यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही मिलता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से में यूकेलिप्टस के जंगल हैं, जहां पर कोआला पाया जाता है. कोआला को मुख्य भोजन यूकेलिप्टस की पत्तियां होती हैं और वो इसे एक दिन में करीब एक किलोग्राम तक खा जाता है. इस जानवर को नो ड्रिंक के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह दिन में न के बराबर पानी पीता है.
कितने घंटे सोता है कोआला
कोआला दिन में 24 से 22 घंटे सोता है और इसके शरीर में पानी की कमी की पूर्ति यूकेलिप्टस की पत्तियों से ही हो जाती है. इसे दुनिया का सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कहा जाता है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे आलसी जानवरों में होती है. पत्तियों से मिलने वाली कम ऊर्जा को पचाने और इसको ही बनाए रखने के लिए इस जानवर को इतना ज्यादा सोने की जरूरत होती है. यह जानवर एकांत प्रिय होता है और दिन का ज्यादातर वक्त सोने या खाने में बिताता है.
इतनी होती है आयु
कोआला एक मार्सुपियल है, यानि कि इसके बच्चे जन्म के वक्त पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं. कोआला के बच्चे को जोई कहते हैं. इसके बच्चे जन्म के छह से सात महीने तक मां की थैली में रहते हैं. इसके बाद वह अपनी मां की पीठ पर चढ़कर करीब एक साल तक घूमता है. नर कोआला की औसत आयु 12 साल और मादा की 15 साल तक होती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के देशों में सीजफायर करवाने से ट्रंप को मिल सकता है नोबेल प्राइज? ये हैं नियम