गर्मी शुरू होने के साथ ही मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर 100 मीटर दूर से कैसे अपने टारगेट को पहचान कर उनके पास पहुंच जाते हैं. बता दें कि खासकर नर मच्छर आपको काटते नहीं हैं. क्योंकि ये इंसान का खून नहीं चूसते हैं. इंसान का खून चूसकर संक्रमित करने का काम मादा मच्छर करती है. जानिए फिर आखिर क्यों मच्छर आपके आस-पास आते हैं.


नर मच्छर


बता दें कि रिसर्च के मुताबिक नर मच्छर इंसानों की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए उनके इर्द-गिर्द मंडराते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक मच्छर करीब 100 मीटर की दूरी से ही इंसान को ढूंढ लेते हैं. इसकी वजह कार्बन-डाई-ऑक्साइड यानी CO2 गैस है. जब इंसान ऑक्सीजन को ग्रहण करता है और कार्बन-डाई-ऑक्साइड को छोड़ता है तो मच्छर इसी CO2 गैस का सोर्स ढूंढते हुए कुछ ही सेकंड के अंदर इंसान तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद काटना शुरू कर देते हैं. हालांकि इंसान को काटने का का काम मादा मच्छर ही करती है. नर मच्छर अपनी भूख मिटाने के लिए फूलों के रस पर निर्भर रहते हैं.


मच्छर करते हैं परेशान


रिसर्च के मुताबिक नर मच्छर भले ही इंसान का खून नहीं चूसते हैं, लेकिन परेशान करने के मामले यह मादा मच्छर से कम नहीं हैं. जर्नल ऑफ मेडिकल एंटोमोलॉजी में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक अब तक माना जाता था कि नर मच्छर इंसान के इर्द-गिर्द नहीं घूमते लेकिन ऐसा नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक नर मच्छर भी इंसान के आसपास मंडराते हैं. यह पता लगाने के लिए एडीज इजिप्टी प्रजाति पर प्रयोग किया गया था. एक यार्ड में इस प्रजाति के सिर्फ नर मच्छरों को छोड़ा गया था. कैमरे की मदद से इन पर नजर रखी गई थी. रिसर्च के दौरान साबित हुआ कि ये इंसान की तरफ आकर्षित होते हैं. वहीं मादा मच्छर इंसान का खून चूसने के बाद उड़ जाती हैं.


क्या कहता है रिसर्च


रिसर्च के मुताबिक नर मच्छर इंसान के आसपास देर तक मंडराते हैं. इस दौरान वो बहुत कम ही कहीं पर बैठते हैं. सवाल ये है कि जब नर मच्छर इंसान का खून नहीं चूसते हैं, तो क्यों उनके पास जाते हैं? इस सवाल के जवाब में वैज्ञानिकों का कहना है इसके पीछे मादा मच्छरों को ढूंढना एक वजह हो सकती है. आमतौर पर मादा मच्छर खून चूसने के लिए इंसानों के इर्द-गिर्द मंडराती रहती है, इसलिए नर मच्छर प्रजनन के लिए उसी जगह पर घूमते रहते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है इसकी और सटीक वजह का पता लगाने के लिए अभी और रिसर्च करने की जरूरत है.


 


ये भी पढ़ें: Earthquake: अगर ताइवान जैसा भूकंप भारत में आ जाए तो क्या होगा? कुछ ऐसा होगा मंजर