रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. उनका विमान कल शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां पीएम मोदी उनकी अगवानी के लिए पहले से ही मौजूद थे. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अपने खास मेहमान और दोस्त पुतिन को रिसीव करने पहुंचे थे. वहां से दोनों एक ही कार में बैठकर पीएम के आवास की ओर रवाना हो गए. 

Continues below advertisement

व्लादिमीर पुतिन की इस अगवानी के बीच एक घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, पीएम मोदी जिस कार से पुतिन को रिसीव करने पहुंचे थे, वह न तो रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक कार थी और न ही पीएम मोदी की ऑफिशियल कार. यह कार जापानी कंपनी टोयोटा की फॉर्च्युनर थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस कार को लेकर चर्चा भी काफी हो रही है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि जिस फॉर्च्युनर में पीएम मोदी पुतिन को लेने पहुंचे थे, उसका मालिक कौन है? 

ये हैं पीएम मोदी और पुतिन की आधिकारिक कारें

Continues below advertisement

जहां तक प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आधिकारिक कार की बात है तो ये कारें काफी सुरक्षित होती हैं. पीएम मोदी मर्सिडीज-मेबक S650 से चलते हैं. यह कार उनके काफिले में 2021 से शामिल है और यह कार कई तरह के हमले नाकाम करने में सक्षम है. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति पुतिन  Aurus Senat से चलते हैं, जो मिसाइल हमले को भी झेलने की क्षमता रखती है.  

कौन है उस फॉर्च्युनर का मालिक?

पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर जिस फॉर्च्युनर कार से पुतिन को रिसीव करने पहुंचे थे उसका नंबर MH01EN5795 था. जानकारी करने पर पता चला है कि यह कार महाराष्ट्र आरटीओ में रजिस्टर्ड है, जो 24 अप्रैल 2024 को पंजीकृत हुई थी. यह एक डीजल इंजन कार है. जहां तक इस कार के मालिक की बात है तो सर्च करने पर इसके ऑनर नेम में "*AL C****R * P***E M**I*" इस तरह का पैटर्न सामने आया. इस आधार पर यह कार ADDL COMMISSIONER OF POLICE MUMBAI के नाम पर रजिस्टर हो सकती है. हालांकि, एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ पुतिन के इशारे पर किसी देश पर परमाणु हमला कर सकता है रूस, किसके पास है इसका कंट्रोल?