Heat Warning: पिछले कई सालों से हम लगातार दुनिया के खत्म होने की चेतावनी सुन रहे हैं, साइंटिस्ट और एस्ट्रोलॉजर कई बार दुनिया की तबाही की भविष्यवाणी कर चुके हैं. हालांकि दुनियाभर के देशों में जिस तरह से हालात बदल रहे हैं, उससे इस तबाही का संकेत जरूर मिल रहा है. अब एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि यूरोप के लोगों पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है और अगले कुछ सालों में यहां लाखों लोगों की मौत हो सकती है. 

23 लाख लोगों की हो सकती है मौतदरअसल इन लाखों मौतों के पीछे कारण गर्मी को बताया गया है. स्टडी में जानकारी दी गई है कि लाखों यूरोपीय लोगों की मौत गर्मी से जुड़े कारणों से हो सकती है. यह स्टडी 854 यूरोपीय शहरों में क्लाइमेंट चेंज को लेकर हुए कंप्यूटर सिमुलेशन पर आधारित थी. इसमें बताया गया है कि 2100 तक यूरोप में कुल 23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. 

ऐसे कम हो सकता है खतराइस स्टडी में बताया गया है कि अगर आने वाले कुछ सालों में कुछ जरूरी कदम उठाए जाएं तो मौतों की संख्या कम की जा सकती है. इसके लिए कार्बन पॉल्यूशन के लेवल को कम करना सबसे बड़ा कदम होगा. इसके अलावा दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को एक साथ मिलकर बढ़ते तापमान से निपटने के लिए एक बेहतर तरीका खोजना होगा. 

यूरोप में पलट जाएंगे समीकरण?फिलहाल यूरोप में काफी ज्यादा ठंड पड़ती है. यूरोप के कई देशों में महीनों तक बर्फबारी होती है और लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाते हैं. इस ठंड की वजह से कई लोगों की मौत हर साल यहां होती है, लेकि स्टडी ठीक उल्टे समीकरण की तरफ इशारा कर रही है. स्टडी में ठंड की बजाय गर्मी को लाखों लोगों की मौत की वजह बताया जा रहा है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने इस स्टडी को लीड किया. 

इन चीजों की दी गई सलाह स्टडी पर काम करने वाले एक्सपर्ट्स ने कई ऐसी चीजें भी बताई हैं, जिन पर लगातार काम करना होगा. रिसर्चर्स ने ग्रीनहाउस गैसों को कम करने और यूरोप के कुछ हिस्सों में इनडोर एयर-कूलिंग सिस्टम और कूलिंग सेंटरों का विस्तार करने की बात कही. ऐसा नहीं करने पर इटली, स्पेन के दक्षिणी भाग और ग्रीस में गर्मी से जुड़ी मौतों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आने वाले 50 से 75 सालों में हालात काफी ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 10 महीने तक लगातार उड़ सकता है यह परिंदा, हवा में ही खाता और सोता है, नाम नहीं जानते होंगे आप