IPL का नया सीजन शुरू हो गया है. इस बार मैचों का आनंद लेने के लिए JioHotstar के सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ रही है. हालांकि, आप सब्सक्रिप्शन के पैसे चुकाए बिना भी IPL के मैच देख सकते हैं. आज हम आपको Vi, Jio और Airtel के उन सस्ते प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. खास बात यह है कि इन सभी रिचार्ज प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है. 

रिलायंस जियो के हैं दो प्लान

200 रुपये से कम में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ रिलायंस जियो दो प्लान पेश करती है. पहला डेटा पैक 100 रुपये का है. इसमें 5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी मैच स्ट्रीम कर सकते हैं. कंपनी का दूसरा डेटा पैक 195 रुपये का है. इसमें 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 15GB डेटा दिया जा रहा है. डेटा पैक होने के कारण इसमें कॉलिंग और SMS बेनेफिट नहीं है.

एयरटेल के भी दो प्लान

जियो की तरह एयरटेल भी 200 रुपये से कम कीमत में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ दो प्लान पेश कर रही है. कंपनी के 100 रुपये के डेटा वाउचर में 5GB डेटा और 30 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वहीं 195 रुपये के डेटा वाउचर में एयरटेल यूजर्स को 90 दिनों के जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Vi का 200 रुपये से कम का एक प्लान

Vi का जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ 200 रुपये से कम कीमत वाला एक प्लान आता है. कंपनी 101 रुपये के डेटा पैक में 5GB डेटा और 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रही है. कंपनी का 239 रुपये का एक और प्लान है. इसमें 28 दिनों के जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 300 SMS मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

BSNL के इस प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel की टेंशन! दे रही 600GB डेटा, 2026 तक वैलिडिटी की चिंता खत्म