फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग को उनके प्लेटफॉर्म्स और दौलत के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार मार्क जुकरबर्ग ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद वह खुद पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल मार्क जुगरबर्ग ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में बताया है कि वह अपनी गायों को बीयर पिलाते हैं और मेसाडेमिया बादाम खिलाते हैं. अब इन गायों की इतनी महंगी डाइट के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. आज हम आपको बताएंगे कि गाय को बियर पिलाना फायदेमंद है या उनके जीवन के लिए खतरनाक है. 


जानिए जुकरबर्ग ने क्या लिखा 


9 जनवरी 2024 को लिखे अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्होंने हवाई द्वीप के ‘काउआई आइलैंड’ हिस्से में अपना फार्म खोला है, जिसका नाम ‘कोलाऊ रैंच’ है. यहाँ वह जापानी और स्कॉटिश नस्लों के गायें पाल रहे हैं, इन्हें खाने में बीयर और मैकाडामिया मेवे वाला भोजन दिया जाता है. मार्क ने लिखा कि मेरा मकसद दुनिया में सबसे उच्च गुणवत्ता वाला गोमांस बनाना है. मवेशी वाग्यू और एंगस हैं और ये मैकाडामिया मील खाकर और बीयर पीते हुए बड़े होंगे. मार्क ने आगे कहा कि एक गाय एक साल में लगभग 5000 से 10 हजार पाउंड यानी लगभग 11 हजार से 22 हजार किलो तक चारा खा जाती हैं, जिसका मतलब है कि मेसाडेमिया के बहुत सारे पेड़ों की फसल खर्च होती है. मेरी बेटियां इनके पौधे लगाने और अलग-अलग जानवरों का ख्याल रखने में मदद करती हैं. यह अभी शुरुआत ही है, लेकिन हर सीजन के साथ यह और बेहतर होता जा रहा है.


जानवरों के लिए भी बियर खतरनाक


किसी इंसान या जानवर सभी लोगों के लिए एल्कोहल खतरनाक और नुकसानदायक है. एल्कोहल से गाय के लिवर पर बहुत खराब असर पड़ता है. इससे गाय को फैटी लीवर रोग होने की ज्यादा संभावना रहती है. अगर कोई व्यक्ति गाय या अन्य किसी जानवर को हमेशा बियर पिलाता है, तो उसे समय-समय पर उस जानवर को पशु चिकित्सक को दिखाना जरूरी होता है. 


यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया


मार्क के इस पोस्ट के बाद उनके पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आई हैं. वहीं पेटा ने इस पोस्ट को लेकर लिखा कि तुम टेक्नॉलजी से ही जुड़े रहो. ये प्रोजेक्ट जानवरों को मार रहा है और आपके बच्चों को भी सदमा देगा. दुनिया में करने के लिए कई अन्य प्रोडक्टिव काम है, जैसे नए शाकाहारी खाद्य पदार्थ बनाना जो जानवरों को बचाते हैं, ग्रह की मदद करते हैं और मानव स्वास्थ्य में सुधार करते हैं. 


 


ये भी पढ़ें : कैसा है सुपरसोनिक जेट, जो आवाज की गति से भी चलेगा तेज