London Tommy Robinson Rally: ब्रिटेन की राजधानी लंदन इस वक्त चर्चा में है, जब यहां यूनाइट द किंगडम नाम की एक विशाल रैली निकाली गई. एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में अनुमानित 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. विशेषज्ञों का कहना है कि यह ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी (राइट-विंग) रैली मानी जा रही है. इस दौरान हिंसा भी देखने को मिली. चलिए जानें कि लंदन में कितनी आबादी रहती है और इसमें से कितने मुस्लिम हैं.
रैली में हिंसा और पुलिस से झड़प
नेपाल और फ्रांस के बाद लंदन के व्हाइट हॉल इलाके में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, हालात बेकाबू हो गए. इसी दौरान पास में स्टैंड अप टू रेसिज्म नामक विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था, जिसमें लगभग 5000 लोग जुटे थे. पुलिस ने दोनों समूहों को अलग रखने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान जोरदार झड़प हो गई. इस हिंसा में 26 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है.
लंदन की आबादी कितनी है?
इस रैली ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर लंदन जैसे बहुसांस्कृतिक शहर की कुल जनसंख्या कितनी है और यहां किन समुदायों की भागीदारी सबसे अधिक है. ग्रेटर लंदन 2021 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 8.9 मिलियन (लगभग 89 लाख) थी. लंदन शहरी क्षेत्र में आसपास के कस्बों और इलाकों को मिलाकर आबादी 15.1 मिलियन (लगभग 1.51 करोड़) तक पहुंच जाती है.
महानगरीय क्षेत्रों में और भी बड़ा विस्तार शामिल है, जिसकी संख्या आधिकारिक आंकड़ों से भी ज्यादा आंकी जाती है. खबरों की मानें तो लंदन की जनसंख्या स्थायी नहीं है. यहां काम और पढ़ाई के लिए लोग लगातार आते-जाते रहते हैं, जिससे सटीक संख्या बताना मुश्किल हो जाता है.
लंदन में मुस्लिम आबादी कितनी?
लंदन बहुधार्मिक और बहुसांस्कृतिक समाज के लिए जाना जाता है. 2021 की यूनाइटेड किंगडम जनगणना के मुताबिक, लंदन में 1,318,755 मुस्लिम रहते हैं. यह ग्रेटर लंदन की कुल आबादी का 15% है. इस्लाम यहां ईसाई धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. यानी हर 6वां लंदनवासी मुस्लिम समुदाय से जुड़ा है. यह तथ्य इस शहर की विविधता और बहुसांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें: कभी गरीबी के चक्कर में 30 फीसदी आबादी कर गई थी पलायन, फिर एक झटके में अमीर कैसे हो गया कतर?