Largest Defence Spender Country: अगर हम दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन की बात करें तो वह नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन  (NATO) है. इसकी स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1949 में की गई थी. यह एक ऐसी सेना है जिसमें कई देश शामिल है. यह किसी सदस्य देश पर हुए हमले को रोकने के लिए साथ मिलकर लड़ते हैं. आज हम आपको नाटो का इतिहास नहीं बल्कि दुनिया के किस देश द्वारा अपने सेना पर सबसे अधिक खर्च किया जा रहा है. उसके बारे में बताएंगे. हम आपको भारत की हकीकत भी बताएंगे कि क्या भारत आज के समय में सबसे अधिक ताकतवर सैन्य कंट्री है और अभी इसकी कौन सी रैंकिंग है. 


यह देश कर रहा सेना पर सबसे अधिक खर्च?


अगर हम दुनिया में सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाली कंट्री की बात करें तो नंबर-1 पर अमेरिका (71 लाख करोड़ रुपए) है. उसके बाद चीन (23 लाख करोड़ रुपए), रूस (7 लाख करोड़ रुपए) और सऊदी अरब (6 लाख करोड़ रुपये) जैसे देशों की सरकारें डिफेंस और हथियारों पर अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एनुअल रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया ने सालभर में डिफेंस और हथियारों पर 2.24 ट्रिलियन यानी 183 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अगर हम इस साल सबसे अधिक खर्च बढ़ाने वाले देश की बात करें तो नंबर एक पर फिनलैंड (36 फीसदी) है. फिर लिथुआनिया (27 फीसदी), स्वीडन (12 फीसदी) और पोलैंड (11 फीसदी) जैसे देश आते हैं. 


भारत का क्या है हाल?


स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2022 में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश था, जिसका रक्षा खर्च 2021 की तुलना में लगभग छह प्रतिशत बढ़ गया. सेना पर किए जाने वाले खर्च को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत द्वारा कुल खर्च का लगभग 23 प्रतिशत उपकरण और बुनियादी ढांचे पर था, जिसमें चीन सीमा भी शामिल है जहां समय-समय पर तनाव होता रहता है. हालांकि, खर्च का एक बड़ा हिस्सा वेतन और पेंशन जैसे खर्चों पर था. 81.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (एक अरब = 100 करोड़) के करीब भारत सरकार ने सैना पर खर्च किया था, जो 2021 से छह प्रतिशत और 2013 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक था.


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य संगठन, 30 ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत क्यों नहीं है शामिल?