भारत में फिल्म देखने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. आप में से कई ऐसे लोग फिल्मों के शौकीन होंगे जिन्हें शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार होता है कि कब शुक्रवार को थियेटर में कोई नई फिल्म लगे और देखने का मौका मिले. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि फिल्में सिर्फ शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं. चलिए जानते हैं इसका जवाब. शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है फिल्मे भारतीय सिनेमा में ज्यादातर फिल्में शुक्रवार के दिन ही रिलीज होती हैं. फिल्मों का शुक्रवार को रिलीज होने के पीछ कई बड़े कारण हैं. दरअसल, शुक्रवार को लोग अपने काम से फ्री होकर वीकेंड की शुरुआत करते हैं. शुक्रवार लास्ट वर्किंग डे होता है जिसके चलते इस दिन लोग थकान मिटाने या परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए सिनेमाघरों का रुख करते हैं. शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने से दर्शकों को पूरे तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार मिलते हैं जब वे फिल्म देख सकते हैं. ये तीन दिन सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग इन दिनों छुट्टी पर होते हैं. छुट्टी होने के चलते फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ता है.

Continues below advertisement

शनिवार या रविवार को क्यों नहीं रिलीज होती फिल्में अब आप सोच रहे होंगे कि शनिवार या रविवार को रिलीज क्यों नहीं होती? इसका जवाब है फिल्म की कमाई. अगर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है, तो उसे तीन दिन का पूरा वीकेंड मिलता है. ये तीन दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. अगर फिल्म शनिवार को रिलीज हो, तो सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार मिलते हैं और अगर रविवार को रिलीज हो, तो केवल एक दिन का समय मिलता है. रविवार के बाद सोमवार से कामकाजी दिन शुरू हो जाते हैं, जब लोग सिनेमाघरों में कम जाते हैं. इसलिए, शुक्रवार को रिलीज करने से फिल्म को ज्यादा दर्शक और ज्यादा कमाई का मौका मिलता है.

ये भी कारण हैं

Continues below advertisement

एक और कारण है फिल्म का प्रचार. शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म का प्रचार कई दिन पहले से शुरू हो जाता है. ट्रेलर, गाने, पोस्टर और सितारों के इंटरव्यू के जरिए लोगों में उत्साह जगाया जाता है. जब फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है, तो वीकेंड के दौरान लोग इसे देखते हैं और सोशल मीडिया या दोस्तों के बीच इसकी चर्चा करते हैं. अगर फिल्म अच्छी हुई, तो यह चर्चा और फैलती है, जिससे लोग सिनेमाघरों में आते हैं. 

इसे भी पढ़ें-एक-दो नहीं डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली करती है इतने बिजनेस, गिनते-गिनते हो जाएगी रात