अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों को टैरिफ के जरिए डरा रहे हैं, लेकिन वे खुद क्रिप्टो प्रेमी हैं. क्रिप्टो के जरिए उनकी और उनके परिवार की करोड़ों की कमाई हो रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप के परिवार ने सिर्फ कुछ हफ्तों में ही अपने दो क्रिप्टो फर्म के जरिए करीब 1.3 अरब डॉलर की कमाई की है. बड़ी बात यह है कि इन कंपनियों को खुले हुए एक साल का भी वक्त नहीं बीता है. खैर चलिए इसी क्रम में यह जान लेते हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली के कितने बिजनेस हैं.
विशाल व्यापार नेटवर्क: ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की पहुंच
ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के पास लगभग 500 से 540 बिजनेस एंटिटी हैं, जिनमें से लगभग 250 नाम का इस्तेमाल ट्रंप नाम से किया जाता है. ये यूनिट्स रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, गोल्फ कोर्स, लाइसेंसिंग, रिटेल, मीडिया और ब्रांडिंग कांट्रैक्ट्स तक फैली हैं.
रियल एस्टेट, होटल्स और गोल्फ
न्यूयॉर्क, शिकागो, लास वेगास, फ्लोरिडा, स्कॉटलैंड और आयरलैंड में ट्रंप नाम से कई लग्जरी प्रॉपर्टीज, होटल, गोल्फ रिसॉर्ट और टावर्स संचालित होते हैं. ट्रंप ने जो टैरिफ लागू किए हैं, उसके जरिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और लक्जरी बिजनेस मॉडल जैसे कि उनके होटल और गोल्फ एस्टेट को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है. ये सब ट्रंप फैमिली के हाथ में हैं. ये प्रॉपर्टीज अमेरिका ही नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसे देशों में भी फैली हैं.
गोल्फ कोर्स और वाइनरी
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के पास अमेरिका और यूरोप में 17 से ज्यादा गोल्फ क्लब हैं. वहीं, वर्जीनिया में Trump Winery वाइन इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. इसके जरिए भी परिवार की जमकर कमाई होती है.
मीडिया और ब्रांडिंग
ट्रंप का नाम खुद एक ब्रांड है. टीवी शो The Apprentice ने उन्हें करोड़ों डॉलर की कमाई कराई है. इसके अलावा ट्रंप नाम का इस्तेमाल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स, कपड़ों, फर्नीचर और यहां तक कि परफ्यूम ब्रांड्स में भी होता है.
परिवार की भूमिका
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप बिजनेस ऑपरेशन, खासकर रियल एस्टेट और गोल्फ कोर्स देखते हैं. इवांका ट्रंप ने पहले फैशन ब्रांड चलाया, बाद में वे राजनीति और फैमिली बिजनेस दोनों में सक्रिय हुईं. जेरेड कुशनर (इवांका के पति) कुशनर कंपनियों के जरिए रियल एस्टेट और मीडिया बिजनेस देखते हैं.
कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली का बिजनेस एक ग्लोबल नेटवर्क है, जो टैरिफ नीतियों और राजनीति दोनों से गहराई से जुड़ा रहा है. रियल एस्टेट से लेकर गोल्फ और मीडिया तक यह परिवार सिर्फ राजनीति ही नहीं, बल्कि कारोबार की दुनिया में भी सबसे प्रभावशाली नामों में गिना जाता है.
यह भी पढ़ें: भारत vs अमेरिका vs चीन... किस देश का उपराष्ट्रपति होता है सबसे शक्तिशाली, जानिए उसके पास कौन-कौन सी पावर