जब भी आप बाजार में चावल खरीदने जाते हैं तो आपको दुकान पर कई तरह के चावल दिखते होंगे. चावल की कई किस्मों में लोगों की सबसे ज्यादा डिमांड बासमती चावल की होती है और खास बात ये है कि ये बासमती चावल दूसरे चावलों से महंगे भी होते हैं. इसके बाद भी लोग बासमती चावल खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर बासमती चावल में ऐसा क्या होता है कि ये काफी महंगे होते हैं. दरअसल, ये चावल ना सिर्फ खिले खिले बनते हैं बल्कि इसकी कई ऐसी खास बातें, जो इन्हें खास बनाते हैं. 


ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर बासमती चावल में क्या होता है, जो इन्हें खास बनाता है और किस वजह से बाजार में इनके रेट काफी ज्यादा होते हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि इने खेती भी आम चावलों से किस तरह अलग होती है. 


साइज का फर्क?


जब भी अच्छे और बुरे चावल की बात होती है तो सबसे पहले चावल की साइज देखी जाती है. जो चावल लंबाई में बड़ा होता है, उसके ज्यादा भाव होते हैं और उसे बेहतर माना जाता है. वहीं, बासमती चावल की खास बात ये है कि इसका दाना काफी बड़ा होता है, जिस वजह से इसकी कीमत ज्यादा होता है. इसका साइज इतना बड़ा होता है कि कुछ किस्म में तो दानें 8 mm से ज्यादा का हो सकता है. तो ये चावल काफी महंगा बिकता है. 


बासमती चावल की होती है एजिंग


बासमती चावल की एक और खास बात ये है कि इसकी लंबे समय तक एजिंग की जाती है, जिससे इसका टेक्सचर सही रहता है. चावल देखने में जो ज्यादा अच्छा लगता है, वो चावल की एजिंग की वजह से होती है. कई किस्मों के चावल को तो 18 से 24 महीने तक रखा जाता है. इस प्रोसेस की वजह से भी चावल की लागत बढ़ जाती है और चावल महंगा बिकता है. 


कई साइंटिफिक कारण भी हैं


साथ ही बासमती चावल में कुछ ऐसे तत्व हैं, जो इसे खास बनाते हैं. दरअसल, बासमती चावल में एक्टाइल ई प्योरोलाइन नाम का कंपाउंड होता है, जिस वजह से ये शरीर के लिए भी ठीक होता है. इसमें ग्लाइसेमिक लेवल काफी कम होता है और जिन लोगों को कैलोरी देखकर खाना अच्छा लगता है, उनके लिए भी ये चावल सही है. इनमें कम कैलोरी होती है. 


खेती की प्रकिया है अलग


जब भी बासमती चावल की खेती होती है. यह बीज बोने के लगभग 140 दिन बाद पकता है. इसकी औसत उपज 12.6 क्विंटल धान प्रति एकड़ है. इसके साथ ही इस पौध तैयार करने और फसल को तैयार करने में काफी मुश्किल होती है. इस इस मुश्किल प्रोसेस की वजह से ही इसकी लागत ज्यादा होती है. 


ये भी पढ़ें- कोरिया के लड़कों को दाढ़ी क्यों नहीं आती? आप भी जान लीजिए इसके पीछे का साइंस