हिंदू बहुल देशों की बात करें तो भारत और नेपाल प्रमुख हैं. भारत और नेपाल दोनों आसपास में स्थित हैं. नेपाल और भारत दोनों देशों में अधिकांशत: हिंदू धर्म के लोग रहते हैं. चलिए जानते हैं कि किस हिंदू देश में रहते हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम, 2050 तक इनकी आबादी कितनी हो जाएगी?

किस देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी

भारत में करीब 79% लोग हिंदू धर्म को मानते हैं, जबकि नेपाल में ये आंकड़ा 81% के आसपास है. लेकिन अगर मुस्लिम आबादी की बात करें, तो भारत दुनिया का वो हिंदू बहुल देश है जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में मुस्लिम आबादी लगभग 17.22 करोड़ थी, जो कुल जनसंख्या का 14.2% है. यह संख्या इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर है. लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2050 तक भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा, जो इंडोनेशिया को भी पीछे छोड़ देगा. 2050 तक कितनी हो जाएगी संख्या

प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक भारत में मुस्लिम आबादी बढ़कर लगभग 31 करोड़ हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत की कुल आबादी का करीब 18.4% हिस्सा मुस्लिम होगा. लेकिन उस समय भी भारत में हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे यानी भारत में चार में से तीन लोग हिंदू होंगे और मुस्लिम सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय होगा. इसका मुख्य कारण है  दुनिया में इस्लाम दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. इसके साथ ही ये तेजी से बढ़ने वाला धर्म भी है. प्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी बताती है कि मुस्लिम समुदाय में प्रति महिला औसतन 3.1 बच्चे पैदा होते हैं, जो हिंदू समुदाय (2.1 बच्चे) से ज्यादा है. दुनिया में मुस्लिमों की आबादी 200 करोड़ के पार है. जो कुल जनसंख्या की एक चौथाई हिस्सा है.

किस राज्य में सबसे ज्यादा मुस्लिम

भारत के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी भी सबसे आगे है. उत्तर प्रदेश की कुल आबादी में मुस्लिम समुदाय की संख्या लगभग 3.84 करोड़ थी, जो राज्य की कुल आबादी का 19.26% है. UP में सबसे ज्यादा मुस्लिम मुरादाबाद में रहते हैं. इसके बाद रामपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आते हैं.

इसे भी पढ़ें-क्या भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए आधार कार्ड काफी है, क्या कहता है 2016 का आधार एक्ट?