World Richest Man: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए जेफ बेजोस फिर सबसे अमीर व्यक्तियों के पायदान में पहले नंबर पर आ गए हैं. ब्लूमबरर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस की नेटवर्थ 200.3 बिलियन डॉलरर है. वहीं एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 197.7 बिलियन डॉलर है. ऐसे में आपके मन में अक्सर एक सवाल उठता होगा कि आखिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कितनी पढ़ाई की होगी. यदि हां, तो चलिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं.


जेफ बेजोस ने की है कितनी पढ़ाई?
अपनी मेहनत और लगन से अमेजन जैसी बड़ी कंंपनी बनाने वाले जेफ बेजोस के बारे में अक्सर ये सवाल किया जाता है कि आखिर उन्होंने पढ़ाई कितनी की होगी. तो बता दें कि अमेजन के मालिक 60 वर्षीय जेफ बेजोस ने यूएसए में मियामी पाल्मेटो सीनियर हाई स्कूल से पढ़ाई की है. साल 1982 और 1986 के बीच, उन्होंने USA  में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन की पढ़ाई की थी.


वहीं उन्होंंने साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की है. उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री भी है. 


जेफ-एलन के बाद आता है इनका नंबर
दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंंबर पर एलन मस्क आ गए हैं. वहींं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. जिनकी नेेटवर्थ 197 बिलियन है. इसी तरह मार्क जुकरबर्ग चौथे नंंबर पर तो वहीं लिस्ट में पांचवा स्थान माइक्रोसॉफ्ट के फाउंंडर बिल गेट्स का है. जो 150 बिलियन डॉलर की संंपत्ति के मालिक हैं.


इस लिस्ट में छठे नंंबर पर स्टीव बाल्मर, सातवें पायदान पर वॉरेन बफे, आठवें पायदान पर लैरी एलिसन हैं. लैरी एलिसन के पास 129 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. वहींं लिस्ट में नवे नंबर पर लैरी पेज तौ वहींं दसवें पर सर्गेई ब्रिन का नाम आता है.              


यह भी पढ़ें: आम चुनाव से कितना अलग होता है छात्रसंघ चुनाव, डीयू और जेएनयू के इलेक्शन प्रोसेस में कितना अंतर?