आज के समय में एक टाइम का खाना ना मिले चलेगा, लेकिन इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होनी चाहिए. यही वजह है कि शहर से लेकर गांव तक में लगभग अब हर घर में वाईफाई की सुविधा मिल गई है. इस सुविधा की वजह से लोगों को तेज इंटरनेट स्पीड तो मिल रही है, लेकिन इससे उनके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ रहा है शायद इस पर किसी की नजर नहीं है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि घर में वाईफाई सेटअप बॉक्स लगाना कितना खतरनाक है और अगर इसे घर में लगाएं तो सही जगह क्या है.


कितना खतरनाक है वाईफाई?


वाईफाई ऐसी चीज है जिसे लोग 24 घंटे ऑन रखते हैं. सोने जाते वक्त भी इसे ऑफ नहीं करते. लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. दरअसल, वाईफाई के राउटर से जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है, उससे आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जरूरी नहीं है कि ये समस्याएं आपको तुरंत दिखाई दें, लेकिन लंबे समय के बाद इसका असल जरूर दिखेगा. यही वजह है कि कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि जब वाईफाई का काम ना हो, तो उसे ऑफ कर दें.


बेड से कितना दूर होना चाहिए वाईफाई राउटर


वाईफाई राउटर को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि उसे बेडरूम से दूर रखना चाहिए. कई लोग अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए वाईफाई राउटर को अपने बेड के एक दम पास लगा लेते हैं. ये बेहद खतरनाक प्रैक्टिस है. ऐसा करने से बचना चाहिए. अब रही बात कि फिर वाईफाई राउटर को लगाए कहां?


तो हम आपको बता दें कि इसे इसे घर के दरवाजे के पास या फिर बाहर बालकनी में लगाएं. इसे ऐसी जगह बिल्कुल भी ना लगाएं जहां आपको 24 घंटे बैठना है. इसके अलावा जब भी सोने जाएं तो वाईफाई को बंद जरूर कर दें. इससे आप बिजली भी बचाएंगे और कई घातक बीमारियों से भी दूर रहेंगे.


ये भी पढ़ें: L,M,N,P,Q,R,H... आपके टायर पर क्या लिखा है? ये देखने के बाद ही चलाएं अपनी गाड़ी, जानें क्यों है जरूरी?