दुनिया में तरह-तरह के लोग पाए जाते हैं. कुछ बहुत डेरिंग होते हैं. जो किसी काम को करने से नहीं डरते. कुछ बहुत दयावान होते हैं जिनका दिल जरा सी बातों को लेकर पिघल जाता है. कुछ बहुत भावुक होते हैं जिन्हें हर बात चुभ जाती है. आपको अपने आसपास ऐसे बहुत से लोग दिखते होंगे. वहीं कुछ लोग होते हैं कंजूस. वह भी एक नंबर के कंजूस. दक्षिण कोरिया में सबसे कंजूस इंसान को अवार्ड दिया जाता है.


यानी कि अगर आप कंजूस हैं और आप उत्तर कोरिया में चले जाएं तो फिर आप इस चैंपियनशिप जीत सकते हैं. इस बार इस चैंपियनशिप को जीता है 25 साल की जी ह्यून क्वाक ने. इस लड़की ने दक्षिण कोरिया के सभी लोगों को पीछे छोड़कर सबसे बड़े कंजूस होने का खिताब ने नाम क्या है. चलिए जानते हैं जी ह्यून क्वाक ने कंजूसी से कितने पैसे बचाए. 


किम जोंग उन की पड़ोसी सबसे कंजूस


उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं किम जोंग उन. उन के बारे में आप किसी से पूछेंगे तो लोग यही कहेंगे उन को कौन नहीं जानता. उत्तर कोरिया का पड़ोसी देश है दक्षिण कोरिया. दोनों देशों के आपस में खास बनती नहीं है. और एक लंबे अरसे से दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. किम जोंग उन के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में हाल ही में एक अवार्ड दिया गया है. अवार्ड देश के सबसे कंजूस इंसान का था. जिसे जीता है 25 साल की जी ह्यून क्वाक ने. दरअसल दक्षिण कोरिया में बचत को लेकर काफी बढ़ावा दिया जाता है और इसलिए वहां के लोग इतने कंजूस पाए जाते हैं. 


4 साल में 80 फीसदी सैलरी बचाई


दक्षिण कोरिया की रहने वाली 25 साल की जी ह्यून क्वाक नाम की महिला ने 4 साल की नौकरी में सैलरी कितने रुपए बचाए हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जी ह्यून क्वाक को बीते 4 सालों में सैलरी के तौर पर 72 लाख मिले. जिनमें से 25 साल की जी ह्यून क्वाक ने 62 लाख रुपए बचाए. जोगी एक अच्छी खासी रकम है. अगर देखा जाए तो यह अमाउंट उनकी पूरी सैलरी का 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा है. 


यह भी पढ़ें: अकबर, औरंगजेब कैसे होली मनाते थे? उनका तरीका जान आप हैरान रह जाएंगे