जुलाई वर्ष का सातवां महीना होता है, जिसमें गर्मी और बारिश दोनों का संगम होता है. इस महीने में मानसून अपने चरम पर होता है, जिससे प्रकृति हरी-भरी हो जाती है. खेतों में किसान बुआई में व्यस्त रहते हैं और वातावरण में ताजगी भर जाती है. जुलाई कई त्योहारों और स्कूलों के नए सत्र की शुरुआत का भी समय होता है. चलिए, आपको बताते हैं कि जुलाई महीने में इंपॉर्टेंट डे कौन-कौन से हैं. 

01 जुलाई - नेशनल डॉक्टर डे- भारत में जुलाई के पहले दिन डॉक्टर डे मनाया जाता है. इस दिन को हमारे जीवन में डॉक्टरों के महत्व को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है.

01 जुलाई - नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे- डॉक्टर्स डे के अलावा, एक जुलाई को नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे भी मनाया जाता है. यह एक जुलाई 1949 से मनाया जा रहा है.

02 जुलाई - वर्ल्ड यूएफओ डे- वर्ल्ड यूएफओ डे हर साल दो जुलाई को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत यूएफओ शिकारी हक्टन अकडोगन ने की थी. पहला वर्ल्ड यूएफओ डे 2001 में मनाया गया था.

03 जुलाई - नेशनल फ्राइड क्लैम डे- नेशनल फ्राइड क्लैम डे हर साल जुलाई महीने के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन फ्राइड क्रंब्स तैयार किया जाता है.

04 जुलाई - यूएस इंडिपेंडेंस डे- संयुक्त राज्य अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस जुलाई के चौथे दिन अर्थात चार जुलाई को मनाता है. बता दें कि चार जुलाई 1776 में अमेरिका को ग्रेट ब्रिटेन के साम्राज्य से स्वतंत्रता मिली थी.

06 जुलाई - वर्ल्ड जूनोसेस डे- वर्ल्ड ज़ूनोसेस डे हर साल जुलाई के छठे दिन पूरे विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है. बता दें कि जूनोटिक बीमारी के खिलाफ पहला टीका 6 जुलाई 1885 को लुई पाश्चर द्वारा लगाया गया था.

07 जुलाई - वर्ल्ड चॉकलेट डे- सात जुलाई 1550 में पहली बार यूरोप में चॉकलेट लाई गई थी. इसी खुशी में हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है.

07 जुलाई - ग्लोबल Forgiveness डे- जुलाई के सातवें दिन को ग्लोबल Forgiveness डे मनाया जाता है. इसे वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्षमा दिवस के रूप में भी जाना जाता है.

10 जुलाई - ग्लोबल एनर्जी इंडिपेंडेंस डे- ग्लोबल एनर्जी इंडिपेंडेंस डे हर साल 10 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन किसी भी व्यक्ति और संस्थान को गैर नवीकरणीय संसाधनों पर निर्भरता कम करने और लचीली ऊर्जा प्रणालियों की ओर बढ़ने के महत्व के बारे में याद दिलाता है.

10 जुलाई - गुरु पूर्णिमा- गुरु पूर्णिमा एक हिंदू धार्मिक त्यौहार है. यह पर्व खासकर भारत, नेपाल और भूटान में मनाया जाता है. इस त्यौहार में हिंदू, जैन और बौद्ध समुदाय के लोग भाग लेते हैं.

11 जुलाई - वर्ल्ड पॉपुलेशन डे- वर्ल्ड पॉपुलेशन डे हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के अलावा, इस दिन अमेरिका में नेशनल 7- इलेवन डे मनाया जाता है. इस दिन 7- इलेवन स्टोर अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऑफर प्रदान करता है.

12 जुलाई - नेशनल सिम्पलिसिटी डे- हर साल 12 जुलाई को नेशनल सिम्पलिसिटी डे हेनरी डेविड थोरो के सम्मान में मनाया जाता है. हेनरी डेविड थोरो सादगी भरा जीवन जीने के लिए माने जाते हैं.

12 जुलाई - पेपर बैग डे- पेपर बैग डे हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन पेपर बैग के आविष्कार के महत्व को बताया जाता है.

14 जुलाई - बेस्टिल डे या फ्रेंच नेशनल डे- बेस्टिल डे हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिन बेस्टिल पर हमले की वर्षगांठ का प्रतीक है.

15 जुलाई - वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे और सोशल मीडिया गिविंग डे- हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे और सोशल मीडिया गिविंग डे मनाया जाता है. इस दिन युवाओं के स्किल्स के विकास के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है. इसके अलावा, 15 जुलाई 2013 को ट्विटर के माध्यम से धन जुटाने के लिए   givver.Com के नाम से एक मंच तैयार किया गया था.

17 जुलाई - वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस- वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस या अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के रूप में भी जाना जाता है. 

17 जुलाई - वर्ल्ड इमोजी डे- साल 2014 से वर्ल्ड इमोजी डे हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिन ऑनलाइन माध्यम से किसी विचार या भावना को व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है.

20 जुलाई - इंटरनेशनल शतरंज डे- यह दिवस फेडरेशन इंटरनेशनल डेस एचेस की स्थापना के सम्मान में हर साल 20 जुलाई को मनाया जाता है. 

20 जुलाई - मून डे- इस दिन नील आर्मस्ट्रांग ने पहली बार चंद्रमा पर कदम रखा था. इसीलिए हर साल 20 जुलाई को मून डे मनाया जाता है.

22 जुलाई - पाई अप्रॉक्सिमेशन डे, नेशनल फ्लैग डे और नेशनल मैंगो डे- हर साल दुनियाभर में 22 जुलाई को पाई अप्रॉक्सिमेशन डे, नेशनल फ्लैग डे और नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है.

24 जुलाई - नेशनल थर्मल इंजीनियर डे और इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे- दुनिया भर में हर साल 24 जुलाई को नेशनल थर्मल इंजीनियर डे और इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे मनाया जाता है.

25 जुलाई - सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर एप्रिसिएशन डे - सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर एप्रिसिएशन डे हर साल जुलाई के आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है. 

26 जुलाई - कारगिल विजय दिवस- कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. इसका नाम ऑपरेशन विजय की सफलता के नाम पर रखा गया है. 26 जुलाई को कारगिल युद्ध समाप्त हुआ था. यह लगभग दो महीना तक चल था.

27 जुलाई - एपीजे अब्दुल कलाम डेथ एनिवर्सरी- एपीजे अब्दुल कलाम ने 27 जुलाई 2015 को अंतिम सांस ली थी. वो भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. इसीलिए 27 जुलाई को अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के रूप में मनाई जाती है.

28 जुलाई - वर्ल्ड नेचर कंजरवेशन डे और वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे- हर साल 26 जुलाई को पूरे विश्वभर में वर्ल्ड नेचर कंजरवेशन डे और वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.

29 जुलाई - इंटरनेशनल टाइगर डे- हर साल 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया जाता है. इस दिन टाइगर के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाता है.

29 जुलाई - नागपंचमी- इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी मनाया जाएगा. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है.

30 जुलाई - इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे- जीवन में दोस्तों और दोस्ती के महत्व को समझाने के लिए 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- एक कथा से कितना कमाते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानिए बाबा बागेश्वर की नेटवर्थ?