CBSE ने अकादमिक सेशन 2025-26 के लिए अपनी केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना (CSSS) के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस योजना के तहत उन छात्रों को मदद मिलती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उच्च शिक्षा में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं.
इस योजना के तहत नई छात्रवृत्ति और पुरानी छात्रवृत्ति के नवीनीकरण दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इच्छुक छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी राशि?
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को पहले तीन वर्षों तक हर महीने 1,000 रुपये यानी सालाना 10,000 रुपये की मदद मिलेगी. वहीं चौथे और पांचवें वर्ष के लिए यह राशि बढ़कर 2,000 रुपये प्रति माह यानी सालाना 20,000 रुपये हो जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
कक्षा 12वीं में 80% से अधिक अंक होना चाहिए.उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न ले रहे हों.
छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए जरूरी शर्तें
- हर साल 60% से ज्यादा अंक लाना जरूरी है.
- कम से कम 75% उपस्थिति होना चाहिए.
- छात्र का व्यवहार अनुशासित होना चाहिए.
यूजी और पीजी दोनों के लिए लाभदायक
यह योजना न केवल स्नातक (UG) बल्कि स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के लिए भी मान्य है. छात्र इसे अधिकतम पांच साल तक प्राप्त कर सकते हैं. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की जांच संस्थानों द्वारा अनिवार्य रूप से समयसीमा में की जानी चाहिए, अन्यथा आवेदन अमान्य माना जाएगा. छात्रवृत्तियों का 50% हिस्सा महिला छात्रों के लिए आरक्षित होगा. विषयवार आरक्षण के तहत विज्ञान:वाणिज्य:मानविकी के लिए छात्रवृत्तियां 3:2:1 के अनुपात में बांटी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम
आरक्षित वर्गों का ध्यान भी रखा गया
- अनुसूचित जाति (SC) – 15%
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 7.5%
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 27%
- दिव्यांगजन – 3%
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI