इस धरती पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब जीव जंतु रहते हैं. लेकिन इन सभी जीव-जंतुओं को जिंदा रहने के लिए पानी की जरूरत जरूर पड़ती है. पृथ्वी पर रहने वाले ज्यादातर जीवों का शरीर इस तरह से बना है कि उन्हें जिंदा रहने के लिए पानी की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी धरती पर एक ऐसा चूहा पाया जाता है जो बिना पानी पिए पूरी उम्र जिंदा रह सकता है. यह चूहा कोई आम चूहा नहीं है. देखने में एक छोटे कंगारू जैसा लगने वाला यह चूहा रेगिस्तान में भी प्यासा नहीं रहता. इसकी शक्ल की वजह से कुछ लोग इसे कंगारू चूहा के नाम से भी जानते हैं.


रेगिस्तान में रहता है यह चूहा


धरती का यह सबसे अनोखा कंगारू चूहा... संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम रेगिस्तान में रहता है. आपको बता दें इस चूहे के गालों के बाहर ठीक वैसे ही थैलियां होती हैं जैसी कंगारुओं के पास होती हैं. हालांकि, कंगारू की यह थैलियां उनके पेट के पास होती हैं. गालों के बगल में बनी इन थैलियों में कंगारू चूहे खाने पीने की चीजें इकट्ठा करके रखते हैं. यह चूहे कंगारू की तरह लंबी छलांग भी लगा लेते हैं. इनकी लंबी छलांग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह 1 सेकंड में 6 मीटर की दूरी पार कर लेता है.


क्या खाते हैं यह चूहे


रेगिस्तान में जिंदा रहने वाली यह विशेष चूहे ज्यादातर कैक्टस के पौधे, रेगिस्तान में उगने वाले पेड़ पौधों की जड़ें और कभी-कभी छोटे-छोटे कीड़े खाते हैं. हालांकि इन चूहों को आज तक कभी भी पानी पीते नहीं देखा गया. माना जाता है कि इनके शरीर की बनावट ही ऐसी है कि इन्हें पानी की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. दरअसल, यह चूहे बीजों से मिलने वाले मेटाबोलाइज्ड पानी पर जिंदा रहते हैं. यानी रेगिस्तान में उगने वाले पेड़ पौधों की जड़ों को जब यह चूहे खाते हैं तो उनमें मौजूद पानी ही इनके शरीर के लिए पर्याप्त होती है. इन चूहों की किडनी बेहद मजबूत होती है, यही वजह है कि यह चूहे रेगिस्तान जैसे वातावरण में भी बिना पानी के पूरी जिंदगी जिंदा रह लेते हैं.


ये भी पढ़ें: सिर्फ एक 14 मंज़िला इमारत में बसा है अमेरिका का पूरा शहर, यहां पहुंचना है बेहद मुश्किल