Joe Biden Shoes Selection: जी-20 समिट (G20 Summit) में शामिल होने अमेरिकी प्रेसीडेंट भारत आ रहे हैं. इस दौरान दुनिया समेत पूरे भारत की नजर विश्व के सबसे शक्तिशाली मूल्क के चीफ पर होगी. दो दिनों के लिए आयोजित किए जा रहे इस समिट के दौरान कौन सा नेता क्या पहन रहा है? किससे बातें कर रहा है? इस पर भी मीडिया के कैमरे नजर रखेंगे. इस दौरान सोशल मीडिया से लेकर न्यूज इंडस्ट्री में बाइडेन चर्चा के केंद्र में सबसे प्रमुख हैं, क्योंकि वह 8वें राष्ट्रपति होंगे जो भारत की यात्रा कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो बाइडेन को फैशन का काफी शौक है. वह लग्जरी चीजें पसंद करते हैं. उनके कपड़ों और जूतों का एक अलग स्टाइल होता है. आइए आज की स्टोरी में यह जानते हैं कि उनके जूतों की ऐसी क्या खासियत होती है कि दुनिया उसकी दीवानी है. 


खास किस्म के होते हैं उनके जूते


कुछ दिन पहले जो बाइडेन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह बिना मोजे(Socks) के जूता पहने हुए दिखाई दे रहे थे. वह फॉर्मल ड्रेस में स्पोर्ट्स शू पहने देखे गए. इंडिपेंडेंट नाम की यूके की एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, बाइडेन ने जो जूते पहने हुए थे. वह पुरुषों के स्केचर्स स्लिप-इन अल्ट्रा फ्लेक्स 3.0 की जोड़ी थी. जिसकी कीमत 90 डॉलर (करीब 7 हजार रुपये) है. यह जूता पहने वह अक्सर दिखाई दे जाते हैं. ऐसे लो-कट जूते आसानी से फिट होने के लिए हाथों से डिज़ाइन किए जाते हैं, जो बेहद आरामदायक होते हैं. 100% शुद्ध वेगन मटेरियल से तैयार किए गए इन जूतों के ऊपरी हिस्से में हवा पास करने के लिए एक जाल टाइप बूना गया होता है. इससे भी बेहतर बात यह होती है कि यह जूते मशीन से धोने योग्य हैं. 


भारतीय दौरे पर आ रहे हैं जो बाइडेन


दिल्ली में जी20 समिट के आयोजन को लेकर जो बाइडेन भारत आ रहे हैं. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की टीम आईटीसी मौर्या में रुकेगी. यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है. जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे. हैरान करन वाली बात यह है कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है. अमेरिकी प्रेसीडेंट इस होटल के जिस चाणक्या स्वीट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है. ये स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है.


ये भी पढ़ें: Delhi G20 Summit: दिल्ली में कुछ दिन आप अपने छत से ना करें ये काम, वर्ना सीधे हो सकती है जेल!