Jeet Adani Diva Shah Wedding: आज यानी 7 फरवरी को देश के जाने-माने बिजनेस टायकून गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ होने जा रही है. यह शादी गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में होगी. इस शादी के पूरे रीति रिवाज जैन और गुजराती परंपरा के तहत पूरे किए जाएंगे. दोपहर दो बजे के बाद से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.
बता दें शादी के सभी कार्यक्रम अडानी टाउनशिप के शांतिग्राम में किए जाएंगे. इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शंस गुजरात के ही जामनगर में हुए थे. चलिए आपको बताते हैं. जहां अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन हुए थे. उस पॉइंट से गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दिवा शाह का शादी कितनी दूरी पर हो रही है.
अडानी शांतिग्राम टाउनशिप के में हो रही है शादी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी गुजरात के ही हीरा व्यापारी की बेटी दिवा शाह से हो रही है. यह शादी गुजरात के अहमदाबाद में हो रही है. अहमदाबाद में ही अदानी टाउनशिप के शांति ग्राम में शादी के सभी कार्यक्रम पूरे किए जाएंगे. बता दें अडानी शांतिग्राम अहमदाबाद की एक टाउनशिप है. जो कि तकरीबन 600 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. यह गुजरात का सबसे बड़ा एकीकृत टाउनशिप है. इस टाउनशिप में हर तरह की सारी व्यवस्थाएं मौजूद हैं. यहां चारों ही और हरियाली ही हरियाली है.
यह भी पढ़ें: इंसानों के मरने के लिए सिर्फ इतना बूंद जहर काफी, जानिए किस सांप के शरीर में बनता है ज्यादा जहर
जाम नगर से काफी दूर है यह जगह
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शंस भी गुजरात में पूरे किए गए थे. यह फंक्शन गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में हुए पूरे किए थे. इस प्री वेडिंग फंक्शंस में देश दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की थी. आपको बता दें जामनगर का रिलायंस ग्रीन्स अहमदाबाद के अदानी शांतिग्राम टाउनशिप से काफी दूरी पर है.
यह भी पढ़ें: गुस्से में चेहरा क्यों हो जाता है लाल? जानें हैरान करने वाली वजह!
इसकी कुल दूरी की बात की जाए तो यह तकरीबन 320 किलोमीटर से ज्यादा है. जामनगर जिला गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पड़ता है. वहां अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस हुए थे. तो वहीं अडानी शांतिग्राम टाउनशिप गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के पास है. यह वहां से तकरीबन 18-19 किलोमीटर की दूरी पर है.
यह भी पढ़ें: किसने लिखा था दुनिया का पहला लव लेटर? मुहब्बत वाले हफ्ते में मिस न कर देना यह डिटेल