Japan Baba Vanga Ryo Tatsuki Predictions: बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर कई डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं, जिसमें दुनिया के कई हिस्सों में तबाही आने जैसी बातें हैं. अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच होती हैं तो पूरी दुनिया में हाहाकार मचना तय है. बाबा वेंगा की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी यह है कि 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत होगी, जिसकी शुरुआत यूरोप में एक बड़े संघर्ष से होगी और बड़ी आबादी खत्म हो जाएगी. हालांकि, बाबा वेंगा से भी खतरनाक भविष्यवाणियां एक जापानी महिला ने की है.
खास बात यह है कि इस महिला की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. ऐसे में अगर उनकी अन्य कही बातें भी सच होती हैं तो दुनिया महाप्रलय की कगार पर होगी. यह महिला कोई और नहीं जापान की रहने वाली रियो तात्सुकी हैं, जिन्हें जापान का बाबा वेंगा भी कहा जाता है.
वो बातें जो हो चुकी हैं सच
जापान की भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी की कई बातें अब तक सच हो चुकी हैं. कहते हैं कि वह अपने सपने में जो कुछ भी देखती हैं वह सच होता है. तात्सुकी ने राजकुमारी डायना, गायक फ्रेडी मर्करी की मौत की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. इतना ही नहीं उन्होंने 1999 में अपनी किताब में कोरोना महामारी को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. तात्सुकी ने अपनी किताब 'The Future as I see it' में दुनिया में महामारी फैलने की भविष्यवाणी की थी, जिसमें कहा गया था कि अप्रैल में यह महामारी अपने चरम पर होगी. 2020 के बाद कोरोना की दूसरी लहर जब लौटी तो अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा मौतों के मामले सामने आने लगे थे.
महामारी के लौटने और सुनामी की भविष्यवाणी
रियो तात्सुकी ने अपनी किताब में कोरोना महामारी के एक बार फिर लौटने की बात भी लिखी है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2030 में यह महामारी एक बार फिर वापस आएगी. उन्होंने लिखा है कि महामारी गायब हो जाएगी और 2030 में एक बार फिर लौटकर आएगी और ऐसे में दुनिया में भयानक तबाही मचने की संभावना है. इसके अलावा तात्सुकी ने जुलाई में ही जापान में सुनामी की भी भविष्यवाणी की है. इस सुनामी में भारी तबाही मचने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें: इतने साल बाद दोबारा लौटेगी खतरनाक कोरोना महामारी, बेहद डराने वाली है ये भविष्यवाणी