Anurag Kashyap Controversy: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक विशेष वर्ग के बारे में विवादास्पद और असंवेदनशील टिप्पणी की. जिसके बाद फेमस लेखक मनोज मुंतशिर उनपर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने अनुराग को हद में रहने की हिदायत तक दे डाली.  

Continues below advertisement

अनुराग कश्यप को मनोज ने कहे तीखे बोल

दरअसल हाल ही में मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने अनुराग की आलोचना की और कहा, ‘अगर आपकी आय कम है, तो अपने खर्चों पर लगाम रखें, अगर जानकारी कम है, तो कृपया शब्दों पर लगाम रखें. अनुराग कश्यप आपकी आय और जानकारी दोनों सीमित हैं. ब्राह्मण विरासत को एक इंच भी गंदा करने की क्षमता नहीं है. हालांकि, जैसा कि आपने अपनी इच्छा जाहिर की है, मैं आपके घर कुछ तस्वीरें भेजता हूं, उन्हें देखकर आप तय कर लीजिएगा कि अपना गंदा पानी किस पर डालना चाहते हैं.’

Continues below advertisement

हमारी गौरवशाली विरासत खत्म नहीं होगी - मनोज

मनोज यही नहीं रूके, उन्होंने ‘चंद्रशेखर तिवारी आजाद, बाजीराव बल्लाड, भगवान परशुराम, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, रानी लक्ष्मीबाई, महाकवि कालिदास, गोस्वामी तुलसीदास समेत 21 महान व्यक्तियों के नाम लेकर कहा तुम्हारे जैसे अन गिनत नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन हमारी गौरवशाली विरासत नहीं.’

मोनज ने दी अनुराग को दी खुली चुनौती

इसके बाद मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा कि, उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए और अपनी सीमा के भीतर रहना चाहिए. ‘मैं आपको खुली चुनौती देता हूं. मेरे द्वारा दिए गए 21 नामों में से एक नाम चुनें और मैं आपको उनकी फोटो भेजता हूं. अगर आप अपने शब्दों पर अमल करने की हिम्मत नहीं रखते हैं, तो सही होगा कि आप अपनी सीमा में रहना सीख लें.’

ये है पूरा मामला

बता दें कि अनुराग कश्यप ने अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' की रिलीज पर हो रही देरी पर निराशा जताई थी. इसको लेकर की गई पोस्ट में उन्होंने ब्राह्मणों पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल होने लगे. हालांकि विवाद को बढ़ता हुआ देख अब अनुराग कश्यप ने एक और पोस्ट शेयर की और सभी से माफी मांग ली.

ये भी पढ़ें -

Kesari 2 Box Office Collection Day 2: केसरी 2 ने दूसरे दिन मचाया धमाल, अक्षय कुमार की फिल्म ने इतना किया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन