Attack on Japanese Prime Minister: जापान में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के एक कार्यक्रम की सभा में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हालांकि, किशिदा को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, उन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशिदा के पास एक पाइप जैसी कोई वस्तु फेंकी गई थी. मामले में पश्चिमी जापान के वाकायामा में एक बंदरगाह पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. बलास्ट के बाद चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया था. घटना के बाद से पाइप बम काफी चर्चा में है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये नया हथियार, पाइप बम क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है?


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत वहां से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जब किशिदा भाषण दे रहे थे, तो किसी ने उनपर स्मोक या पाइप बम से हमला किया. इस पर उनके सुरक्षागार्डों ने सुरक्षा घेरा बनाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. 


क्या है पाइप बम?


इसमें एक बारीक पाइप के छोटे-छोटे (करीब 1 फीट) टुकड़ों में प्लास्टिक एक्सप्लोसिव भरा रहता है. पाइप दोनों सिरों पर से सील होता है. ज्यादातर आतंकवादी इसका इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि, यह बेहद कम लागत में और आसानी से बन जाता है. कुछ पाइप बम में अधिक नुकसान करने के मंसूबे से, उसके चारों ओर लोहे या किसी अन्य धातु की कतरन भी चिपका दी जाती है. ताकि ब्लास्ट के वक्त लोग इनसे घायल हो जाएं. ये किसी गोली की तरह काम करती हैं और आसपास के लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं.



हैंड ग्रेनेड जितना खतरनाक है पाइप बम


पाइप बम एक तरह की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बम दक्षिण एशिया में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठन उपयोग में लाते हैं. पाइप बम से आतंकी भारतीय सेना पर भी कई बार हमले कर चुके हैं. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के मुताबिक, पाइप बम न्यूनतम 21 मीटर (69 फीट) और अधिकतम 366 मीटर (1,201 फीट) की दूरी तक विनाश कर सकता है. अगर पाइप बम में एक्सप्लोसिव अधिक मात्रा में भरा होता है और साथ ही इसके चारों ओर छर्रे सेट किए गए हों, तो यह किसी ग्रेनेड से कम नहीं होता है. पाइप बम कितने इलाके को प्रभावित करेगा, यह उसमें भरे एक्सप्लोसिव पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें - दुनिया में सब देशों का टाइम अलग-अलग होता है, कभी सोचा है कैसे तय होता है घड़ी का समय?