जापान में नए साल के पहले दिन ही 7.6 तीव्रता का तेज़ भूकंप आया. भूकंप के बाद अब इस देश में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. सरकारी ब्रॉडकास्टर NHK द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जापान के टोयोमा शहर में करीब 0.8 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें रिपोर्ट की गई हैं. वहीं, वाजिमा पोर्ट से 1.2 मीटर ऊंची लहरे टकराई हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि अब तक दुनिया में भूकंप से कितने लोगों की मौतें हुई हैं.
1998 से 2017 तक का आंकड़ा
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 1988 से 2017 तक पूरी दुनिया में भूकंप से लगभग 750000 लोगों की मौत हुई. जबकि करीब 125 मिलियन लोग इस समयावधि में भूकंपों से गंभीर रुप से प्रभावित हुए. वहीं हाल ही में आए बड़े भूकंपों की बात करें तो इसमें नेपाल का भूकंप सबसे बड़ा रहा. 3 नवंबर 2023 को नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, इस भूकंप में 70 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
2011 वाला डर सता रहा
7.6 तीव्रता के तेज़ भूकंप के बाद अब जापान के लोगों को साल 2011 वाले हादसे का डर सता रहा. दरअसल, 2011 में 11 मार्च को आए भूकंप के बाद जो सुनामी आई उसने पूरे जापान को हिला कर रख दिया था. इस सुनामी में लगभग 18 हजार लोग मारे गए थे. पूरा उत्तर पूर्वी जापान इस सुनामी में तबाह हो गया था, घर से लेकर सड़क तक सब तबाह हो गया था.
दुनिया के बड़े भूकप
दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप चिली के वाल्डिविया में आया था. इस भूकंप की तीव्रता 9.5 बताई गई थी. इस भूकंप में करीब 1655 लोगों की मौत हुई थी. जबकि, इस भूकंप से जो सुनामी आई थी, उससे हवाई में 61, जापान में 138 और फिलीपींस में 32 लोगों की मौत हुई थी. वहीं दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा भूकंप अलास्का में आया था. इस भूकंप की तीव्रता 9.2 थी. इस भूकंप को लोगों ने तीन मिनट तक महसूस किया था. इसमें 128 लोगों की जान गई थी. जबकि तीसरा सबसे बड़ा भूकंप दिसंबर 2004 में सुमात्रा-अंडमान द्वीप समूह में आया था. जिसकी तीव्रता 9.1 थी. इस भूकंप के बाद जो सुनामी आई थी, उससे 3 लाख लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: यहां 90% है मुस्लिम आबादी... फिर भी एयरपोर्ट से लेकर गली-गली तक लगी हैं इस हिंदू की मूर्तियां