भारत का पहला हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रहा है. जानकारी के मुताबिक भारत में बुलेट ट्रेन चलने का सपना 2026 तक पूरा हो सकता है. इस पर सबसे पहले जापानी शिनकानसेन ई-5 सीरीज की बुलेट ट्रेन चलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुलेट ट्रेन सबसे सुरक्षित ट्रेनों में एक है. आखिर ऐसा क्यों है, आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. 


जापानी बुलेट ट्रेन


भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. सबसे व्यस्त रेल नेटवर्क होने के कारण कई बार यहां पर ट्रेन दुर्घटनाएं भी होती हैं. लेकिन जापानी बुलेट ट्रेन में आज तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इसके पीछे उसकी तकनीक है.जापान में बुलेट ट्रेन को चलते 50 साल से ज्यादा हो गया है. 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बावजूद जापान की रेलगाड़ियां अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित हैं. 


जापान की तकनीक


जापान में जीवन के मामले में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. यह बेहद कम अपराध वाला एक बेहद सुरक्षित और व्यवस्थित देश है. यहां का माहौल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों, जोड़ों, अकेले यात्रियों और परिवारों के लिए भी बिल्कुल उपयुक्त है. इतना ही नहीं तकनीक के अलावा जापान की रेलगाड़ियां काफी ज्यादा साफ सुथरी भी हैं. किसी भी देश में शायद ही इससे बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मौजूद होगी. जापान अपनी सुपरफास्ट ट्रेनों और विशेष रूप से अपनी शिनकानसेन बुलेट ट्रेनों के लिए जाना जाता है.  


ऑटोमैटिक एयर ब्रेक


स्पीड के मामले में सबसे तेज होने के बावजूद जापान की रेलगाड़ियां बेहद सुरक्षित हैं. लगभग 50 वर्षों की निरंतर सेवा में कोई यात्री दुर्घटना नहीं हुई है. इसके अलावा शिनकानसेन ट्रेनों में भूकंप के लिए विशेष ऑटोमैटिक एयर ब्रेक की सुविधा भी है, क्योंकि जापान में भूकंप ज्यादा आता है. भूकंप जैसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित और त्वरित रुकने के लिए ट्रेन टेक्नोलॉजी के एक नए सेट के साथ आती है. इनमें पारंपरिक ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा छत पर एयर ब्रेक और धीमा करने के लिए रेल के पास चुंबकीय प्लेटे लगे हैं. 


602 किमी/घंटा की स्पीड


515 किलोमीटर लंबी टोकेडो-शिनकानसेन दुनिया की सबसे व्यस्त हाई-स्पीड रेल लाइन है. जिसमें 1964 में टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन से लेकर 2010 तक 4.9 बिलियन यात्रियों ने यात्रा की है. जापान में ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रति दिन 64 मिलियन लोग यहां ट्रेनों में चलते है. यह दुनिया में किसी और देश की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. सबसे तेज ट्रेन का विश्व रिकॉर्ड जापानी L0 सीरीज मैग्लेव के नाम है, जिसकी स्पीड रिकॉर्ड 374 मील प्रति घंटे या 602 किमी/घंटा है. हालांकि यह एक विशेष ट्रेन है, जिसे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. 


दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन


बता दें कि दुनिया के 51 सबसे व्यस्त ट्रेन स्टेशनों में से 45 जापान में हैं. सबसे बड़ा और व्यस्त स्टेशन टोक्यो में शिंजुकु स्टेशन है, जहां से हर दिन 3.6 मिलियन ट्रेन यात्री गुजरते हैं. यह इतना बड़ा परिसर है कि यात्रियों को बिना भटके स्टेशन पर अपने स्थान पर पहुंचने में मदद करने के लिए एक विशेष ऐप डिजाइन किया गया. जापान के अन्य सबसे व्यस्त स्टेशनों में शिबुया, उमेदा, इकेबुकुरो और योकोहामा शामिल हैं. 


 


ये भी पढ़ें: Bullet Train: नॉर्मल रेलवे ट्रैक से कितनी अलग होती है बुलेट ट्रेन की पटरी, क्या इस पर भी बिछाने पड़ते हैं स्लीपर?